फायनान्स कंपनी के वसूली कर्मी को लूटने वाला गिरोह धरा गया
ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
* गिरफ्तार आरोपियों में दो अकोला जिले के
धामणगांव रेलवे/दि. 3– भारत फायनान्स कंपनी के वसूली कर्मचारी के आंखों में मिरची पावडर फेंककर उसे लूटनेवाले तीन लूटेरों को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार आरोपियों में सफलता प्राप्त की है. दो आरोपी अकोला जिले के बताए जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम अकोला जिले के मूर्तिजापुर तहसील में आनेवाले झांबा बुद्रक ग्राम निवासी सचिन उर्फ शिवा वासुदेव सोलंके (25), ज्ञानेश्वर वासुदेव सोलंके (22) और अमरावती जिले के चांदुरबाजार तहसील में आनेवाले बोरज ग्राम निवासी कार्तिक नंदु पवार (24)है. बताया जाता है कि भारत फायनान्स की दत्तापुर शाखा के कर्मचारी आदित्य राजू दांडगे ने 25 अप्रैल को दत्तापुर थाने में दर्ज की शिकायत के मुताबिक वह अपनी दुपहिया से मंगरूल दस्तगीर से धामणगांव रेलवे आ रहा था तब वीरान मार्ग पर उसके पीछे से बजाज पल्सर गाडी पर आए दो व्यक्तियों ने उसकी आंखों में मिरची पावडर फेंककर उसके पास से भारत फायनान्स कंपनी की वसूली के 2 लाख 79 हजार रूपए नकद, सैमसंग कंपनी का टैब, बायोमैट्रिक मशीन सहित कुल 2 लाख 91 हजार 335 रूपए का माल लूट लिया था. पुलिस ने इस प्रकरण में धारा 394, 392, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. वहीं ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे ने इस प्रकरण के आरोपियों की खोज के लिए उप निरीक्षक सादर हटवार के नेतृत्व वाला दल गठित कर उन्हें आवश्यक सूचना दी. जांच के दौरान इस घटना को जांभा बुद्रक ग्राम निवासी सचिन उर्फ शिवा सोलंके और उसके साथियों ने अंजाम दिया रहने की जानकारी मिली. इस जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के दल ने सचिन सोलंके और उसके भाई ज्ञानेश्वर सोलंके को गांव के ऑटो रिक्शा स्टैंड से कब्जे में लेकर पूछताछ की तब शुरूआत में उन्होंने टालमटोल जवाब दिए. पश्चात घटना की कबूली दी. इस प्रकरण में चचेरे मामा, कार्तिक पवार की सहायता लेने और उधारी के पैसे चुकाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया रहने की जानकारी इन आरोपियों ने पुलिस को दी.
ज्ञानेश्वर सोलंके ने उत्कर्ष फायनान्स कंपनी में काम किया रहने से तथा वसूलकर्मी के पास काफी पैसे जमा होते रहने की जानकारी के आधार पर उन्होंने लूटपाट की साजिश रखी. तीनों ने पहले धामणगांव रेलवे में भारत फायनान्स कार्यालय के बाहर नजर रख कलेक्शन के लिए जानेवाले कर्मचारी की रैकी की. आदित्य दानगे को आसानी से लूटा जा सकता है, यह देख उसे टारगेट किया. पश्चात जब वह वसूली के पैसे लेकर मंगरूल दस्तगीर से धामणगांव रेलवे लौट रहा था तब बीच रास्ते उसकी आंखों में मिरची पावडर फेंककर उसे लूट लिया. पुलिस ने इस प्रकरण में लूटे गये पैसों में नकद 1 लाख 30 हजार रूपए और घटना में इस्तेमाल दो मोटर साइकिल, तीन मोबाइल सहित कुल 3 लाख 45 हजार रूपए का माल जब्त कर लिया है. तीनों आरोपियों को जब्त माल के साथ दत्तापुर पुलिस के हवाले कर दिया है. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआय सागर हटवार, मूलचंद भांबुरकर, जवान अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, साइबर थाने के चेतन गुल्हाने, रितेश वानखडे, शिवा सिरसाट, सारिका चौधरी, संजय प्रधान, श्याम मते, हर्षद घुसे के दल ने की.