अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मारपीट कर बकरी चुरानेवाली टोली धरी गई

दो आरोपी आए गिरफ्त में, तीन अब भी फरार

* ग्रामीण एलसीबी की कार्रवाई
अमरावती/दि.18 – विगत 13 मार्च को यावली गांव में रहनेवाले हिम्मत धर्माले को मारपीट करते हुए घायल करने के साथ ही टीन के शेड में बंधी बकरियों को 4 अज्ञात आरोपियों ने चुरा लिया था. जिसे लेकर माहुली जहांगीर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस घटना की समांतर जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने मोहित रामसिंह पवार (23) व अमीन सुनील भोसले (21, दोनों शेंदोला बु., तह. तिवसा निवासी) को गिरफ्तार किया है. जिनसे की गई पूछताछ में पता चला कि, इन दोनों आरोपियों के साथ वारदात में शामिल अन्य तीन आरोपी फिलहाल फरार है. इसके अलावा पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने माहुली जहांगीर, तलेगांव, वरुड एवं सरमसपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरी चोरी के पांच मामलों को लेकर कबूली दी है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है तथा दोनों आरोपियों को आगे की जांच हेतु माहुली जहांगीर पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन एवं ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में एपीआय सचिन पवार, पुलिस कर्मी युवराज मानमोठे, रवींद्र वर्‍हाडे, स्वप्निल तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने, वाहन चालक नीलेश आंवडकर व सायबर सेल के चेतन गुल्हाने द्वारा की गई.

Back to top button