खुली जगह पर डाले जा रहे कचरे का हो निराकरण
शहर महिला कांग्रेस ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.9– स्थानीय पंचशील कालोनी व आदिवासी कालोनी परिसर स्थित खुली जगह पर विगत कई दिनों से कचरे सहित मृत जानवरों के अवशेष डाले जा रहे है. जिसके चलते इस परिसर में जमकर अस्वच्छता हो गई है. साथ ही बारिश का सीजन शुरु हो जाने से इस परिसर में संक्रामक रोग फैलने की संभावना भी बन गई है. ऐसे में पंचशील कालोनी व आदिवासी कालोनी परिसर में व्याप्त गंदगी की समस्या का त्वरित निपटारा किया जाना चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन महिला कांग्रेस की शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर की गई.
मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि, आदिवासी कालोनी व पंचशील कालोनी परिसर में खुली रहने वाली जगह पर साफ-सफाई करते हुए वहां बगीचा अथवा ओपन जीम साकार किया जाये, या फिर मनपा द्वारा उस जगह को अपने कब्जे में लेकर वहां कोई सरकारी उपक्रम चलाया जाये. ज्ञापन सौंपते समय महिला कांग्रेस की शहराध्यक्ष जयश्री वानखडे सहित शोभा शिंदे, वंदना थोरात, अनिला काजी, योगिता गिरासे, अनिता राठोड, शिल्पा राउत, नीता मोहोल, अस्मा परवीन, रोमिना मोन्टिनो, लक्ष्मी अहिरे, मैथिली पाटिल, रेखा दुर्गम, शिरीन खान, कल्पना गायकवाड, राधिका पुंड, ममता सेठ व सविता गुल्हाने आदि महिलाएं उपस्थित थी.