अमरावतीमहाराष्ट्र

कांतानगर परिसर में शहर का फेंका जाता कचरा तत्काल उठाए

कांग्रेस की पूर्व नगरसेविका सुजाता झाडे के नेतृत्व में सैंकडो महिला-पुरुषो की जिलाधीश से गुहार

अमरावती/दि.15– शहर के पंचवटी से कांता नगर मार्ग पर होटल गैलेक्सी के पास मनपा द्वारा शहर का कचरा इकट्ठा कर फेंका जाता है. लेकिन इस कचरे से परिसर में बदबू फैलने और नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरे की संभावना को देखते हुए सोमवार 15 जनवरी को कांग्रेस की पूर्व नगरसेविका व प्रदेश कांग्रेस सचिव सुजाता झाडे के नेतृत्व में परिसर की महिला-पुरुषो ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार को ज्ञापन सौंपकर कचरे का बंदोबस्त करने की मांग की.

जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि मनपा के कचरा उठाने वाले ठेकेदार द्वारा क्रिश्चन कॉलोनी, परांजपे कॉलोनी, आयटीआय कॉलोनी, कांतानगर आदि परिसर को जोडनेवाले गैलेक्सी होटल के सामने सडक पर शहर का कचरा लाकर फेंका जाता है. पंचवटी से कांतानगर स्थित इस स्थल को कचरा इकट्ठा करने का अड्डा बना लिया गया है. पिछले एक साल से मनपा के स्वास्थ्य निरीक्षक को कचरा उठाने और इस स्थल पर दोबारा कचरा जमा न करने का अनुरोध किया जा रहा है. मनपा आयुक्त देवीदास पवार से मिलकर भी इस बाबत अनुरोध किया गया. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. वर्तमान में कचरो के ढेर से परिसर में बदबू काफी फैलने से नागरिक परेशान हो गए है. शाम ढलते ही दुर्गंध ज्यादा फैलने लगती है. जिससे सभी लोग त्रस्त हो गए है. अनेक शिकायते करने पर कचरे के ढेर को उठाने की बजाए आग लगा दी जाती है. जिससे रातदिन परिसर में धुआं हो जाता है और नागरिकों को सांस लेने में भी तकलीफ होती है. प्रतिनिधिमंडल का कहरा था कि शहर के इस मध्यभाग में संपूर्ण शहर का कचरा इकट्ठा कर फेंकना उचित है क्या? क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य पर होनेवाले विपरित परिणाम के लिए जिम्मेदार कौन? वर्तमान सभी घरो में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बिमारी शुरू है. इस कारण नागरिकों के स्वास्थ्य को देखते हुए परिसर में कचरा फेंकने के आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया गया है. ज्ञापन सौंपने वालो में सुजाता झाडे के साथ कल्पना ठाकरे, मंदा खडतकर, उमा वानखडे, संध्या केला, माया गावंडे, मेघा शहा, विजया गुडधे, विजया देशमुख, नंदु गावंडे, डॉ. जामनेकर, प्रशांत निराले, अनिल झाडे, रेखा सरदार, आशा तांदुलकर, सुशीला तांदुलकर, कल्पना बारबुद्धे, प्रणिता देशमुख, उमा वानखडे, अनुराधा जीवरकर, श्रीमती पतिंगे सहित अनेको का समावेश था.

Related Articles

Back to top button