अमरावती

बिजली आपूर्ति न होने के कारण बगीचे की मौसंबी सूख गई

आवेदन को बताई कचरे की टोकरी

* दो सप्ताह के बाद भी कार्रवाई नहीं
मोर्शी/ दि. 21- तहसील के तलणी खेत परिसर मेंं 3 जून को हुए विवाद के कारण त्र्यंबक यावले नामक किसान के खेत का बिजली का तार टूट गया. इस संबंध में सूचना बिजली वितरण कंपनी को दी गई. परंतु दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी महावितरण की ओर से टूटे तार को जोडा नहीं गया. परिणामस्वरूप इस किसान के खेत के बगीचे के मौसंबी के 200 पेड सूख गए है.
विशेष बात यह है कि इस संबंध में किए गए आवेदन को कचरे की टोकरी दिखाई है. 3 जून का तार टूटने की जानकारी महावितरण को दी. फिर भी कर्मचारियों ने तार टुटे गए भाग की बिजली आपूर्ति खंडित करके स्थिति जैसे थी वैसी ही रखी. 4 दिन बाद इस संबंध में तत्कालीन सहायक अभियंता अंकुश ठाकरे से संपर्क साधने पर कहा कि शिकायत आने पर हमें कृषिपंप बिजली बिल वसूली दिखानी पडती है. पहले आप बिजली का बिल भरो उसके बाद ही बिजली आपूर्ति पूर्ववत की जायेगी. ऐसा बताया गया. यावले ने 12 जून को लिखित आवेदन देकर 13 तारीख को 2 हजार रूपए बिल भरा. अभी तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई. जिसके कारण किसान के मौसंबी के 200 पेड सूख गए. .

Back to top button