अमरावतीमहाराष्ट्र

सीपीडीए की आमसभा रही शानदार व सफल

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, श्याम शर्मा अध्यक्ष व संदीप खेडकर सचिव नियुक्त

* आमसभा में वितरक व्यवसायियों की समस्याओं पर भी किया गया विचार मंथन
अमरावती /दि.6– वितरक व्यवसायियों के संगठन कंज्यूूमर प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन (सीपीडीए) की आमसभा विगत 2 जनवरी को रात 8 बजे स्थानीय चित्रा चौक परिसर स्थित होटल हिन्दुस्थान इंटरनेशनल में आयोजित की गई थी. एमसीपीडीएफ के संगठन मंत्री एवं सीपीडीए शहराध्यक्ष श्याम शर्मा व शहर सचिव संदीप खेडकर के नेतृत्व में आयोजित इस आम सभा में सीपीडीए की अमरावती शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसके तहत सभी वितरक व्यवसायियों ने सर्वसम्मति के साथ अध्यक्ष के तौर पर श्याम शर्मा व सचिव के तौर पर संदीप खेडकर को ही दोबारा कार्यकारिणी की कमान सौंपी. इसके साथ ही नवनियुक्त कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष के तौर पर प्रशांत लढ्ढा, उपाध्यक्ष के तौर पर सुदेश पनपालिया, राजेश सैनी व प्रवीण कलंत्री, सहसचिव के तौर पर महेश दुबे व नरेंद्र चुडासामा, सहकोषाध्यक्ष के तौर पर हेमंंत पच्चीगर, प्रचार मंत्री के तौर पर संजय अग्रवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर सतीश पुरोहित, राजेंद्र केवले, विजय इंगले व नितिन उंबरकर की नियुक्ति की गई.
इस आमसभा में एमसीपीडीएफ के संगठन मंत्री व सीपीडीए के शहर अध्यक्ष श्याम शर्मा, झोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, झोन कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल व जिला सचिव सुनील अग्रवाल बतौर प्रमुख अतिथि मंच पर उपस्थित थे. आमसभा के प्रारंभ में सर्वप्रथम वर्ष 2024 के दौरान दिवंगत हुए सीपीडीए सदस्यों को मौन श्रद्धांजलि दी गई. जिसके उपरान्त शहर कार्यकारिणी सहित विभिन्न कार्यसमितियों का गठन करने की प्रक्रिया शुरु की गई और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सर्वसम्मति के साथ नियुक्ति की गई. जिसके तहत विवाद निवारण समिति प्रमुख के तौर पर प्रवीण कलंत्रे व नीतिन उंबरकर तथा सदस्य के तौर पर सतीश पुरोहित महेश दुबे व हरिश शिरवानी, सॉफ्टवेअर समिति में विजय इंगले व अमित सरवैया, यात्रा व मनोरंजन समिति में हेमंत पच्चीगर, राजेंद्र केवले व विवेक अग्रवाल, सरकारी कार्यसमिति में गोपाल पांडे व नंदकिशोर चांडक, सदस्यता पंजीयन समिति में हरिश शिरवानी, महेश दुबे व अमित सरवैया, कोषवृद्धि समिति में प्रशांत लढ्ढा हेमंत पच्चीगर व नरेंद्र चुडासामा, अंडर कटींग व ऑनलाइन ट्रेड शिकायत निवारण समिति में सुदेश पनपालिया व मनीष सिंगई की नियुक्ति की गई. साथ ही इस समय वितरक व्यवसायियों को व्यवसाय करते समय होने वाली समस्याओं व दिक्कतों के बारे में भी विचार मंथन करते हुए जल्द ही अमरावती में सीपीडीए का विदर्भस्तरीय अधिवेशन आयोजित करने एवं संस्था का रजिस्ट्रेशन करने से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्णय लिये गये. इसके अलावा सीपीडीए की ओर से तय मानकों का उल्लंघन करने वाले तथा सीपीडीए की मिटींग में बेहद कम उपस्थिति रखने वाले सदस्यों की सदस्यता को खत्म करने जैसा कडा कदम उठाने का निर्णय भी लिया गया.
इस आमसभा में संचालन सीपीडीए के शहर सचिव संदीप खेडकर तथा आभार प्रदर्शन सुदेश पनपालिया द्वारा किया गया.

Back to top button