-
अब ७/१२ में होगा यूनिक कोड, वॉटरमार्क, लोगो व क्यूआर कोड
अमरावती/दि.८ – राजस्व संरचना में लोकाभिमुख बदलाव करते हुए राज्य सरकार ने नये स्वरूप में ७/१२ का दस्तावेज देने का निर्णय लिया है. जिसके चलते ७/१२ में बारह प्रकार के बदलाव किये जा रहे है, जिनसे आम नागरिकों को बडी राहत मिलेगी. इस आशय का विश्वास राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया है.
पालकमंत्री एड. ठाकुर ने बताया कि, राजस्व संबंधी जानकारियां दर्ज करने में अधिक पारदर्शकता, स्पष्टता व अचूकता लाने हेतु एवं नागरिकों के हितों को संरक्षित करने हेतु सरकार ने यह निर्णय लिया है और सरकार द्वारा इससे पहले ऑनलाईन ७/१२ की प्रक्रिया को भी शानदार ढंग से चलाया गया. जिसके तहत अमरावती जिले में ७/१२ का काम ९९ फीसदी पूरा हो चुका है. साथ ही ऑनलाईन ७/१२ सुविधा प्रक्रिया के अभिलेखीकरण व डिजीटल हस्ताक्षर जैसे तकनीकी काम पूर्ण हो चुके है. जिसके चलते सहज एवं जलद गति से अचूक जानकारियों के साथ डिजीटल हस्ताक्षरवाला ७/१२ मिलने में मदद मिल रही है. साथ ही अब ७/१२ में बारह तरीके के बदलाव किये जा रहे है. जिसके तहत प्रत्येक गांव के लिए एक यूनिक कोड बनाया गया है. जिसके साथ हर एक ७/१२ पर वॉटर मार्क सहित राज्य सरकार का लोगो व क्यूआर कोड भी रहेगा. कई ७/१२ दस्तावेजों में क्षेत्र नहीं जुडने व मिलने की समस्या होती है, जो अब दूर हो जाती है. साथ ही बुआई हेतु योग्य व पोटखराबा क्षेत्र का भी इसमें उल्लेख रहेगा. जिसकी वजह से राजस्व संबंधी विवाद कम होंगे और कामकाज में पारदर्शकता बढेगी, जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी, ऐसा भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का कहना रहा.