‘दि. जेंटलमेन’ अंतर्राष्ट्रीय फेसबुक लाइव शो आज
बालविकास मंत्री यशोमती ठाकुर व सुनील देशमुख की प्रमुख उपस्थिति
-
सुहीना सिंधी व पूना व विश्व सिंधी सेवा संगम का आयोजन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. २७ – सुहीना सिंधी पूना व विश्व सिंधी सेवा संगम (Suhina Sindhi Poona and World Sindhi Service Sangam) की ओर से ‘दि जेंटलमेन’ अंतर्राष्ट्रीय फेसबुक लाईव ४० वे शो का गुरूवार, २७ अगस्त की शाम ७ से रात ८ बजे तक आयोजन किया है. इस अवसर पर राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकुर, पूर्व पालकमंत्री डॉ.सुनील देशमुख प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे.
अंतर्राष्ट्रीय अवसर पर आयोजित फेसबुक लाइव शो के रूप में विख्यात ‘दि जेंटलमैन’ विश्व के ७७ देशों में प्रसारित होता है. फेसबुक पर लाखों लोग इसे लाइक करते है. ८ से १० दिन पूर्व हुए शो में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सहभागी हुए थे. आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की सचिव तथा राज्य की महिला व बाल कल्याणमंत्री, पालकमंत्री की भूमिका अदा करनेवाली एड. यशोमती ठाकुर के कार्य को सराहना देते हुए उन्हें इस कार्यक्रम में सहभागी किया जा रहा है. साथ ही पूर्व वित्त व नियोजन राज्यमंत्री, जलसिंचन मंत्री, विदर्भ सिंचाई मंडल के उपाध्यक्ष व लगातार तीन बार विधायक रहे पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख के कार्यो को देखते हुए उन्हें भी इस शो में शामिल किया है.
विशेष यह कि, कल शुक्रवार २८ अगस्त को आयोजित ४१ वे शो मेंं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सुविख्यात ओवरसीज बिजनेसमैन नानक रूप से शामिल होंगे. अगले शो में जिले की लोकप्रिय सांसद नवनीत राणा सहभागी होने की संभावना है. इस फेसबुक लाइव शो में हर पार्टी के वरिष्ठ नेता, फिल्म स्टार, खिलाड़ी और विशेषज्ञों को सम्मान से सहभागी किया जाता है. शो के संयोजक डॉ.राजू मनवानी व वीएसएसएस की महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा भारतीय छबारिया शो का संचालन करेंगी. यह शो फेसबुक के साथ यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकेगा. ज्यादा से ज्यादा नागरिक इस शो का आनंद ले, यह आवाहन वीएसएसएस के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल सजनानी, सुहीना सिंधी पूना के डॉ.पीतांबर(पीटर)ढालवानी,वीएसएसए के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.राजू मनवानी, महिला राष्ट्रीय अध्यक्षा भारतीय छबारिया, राज्य अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने किया है.