अमरावती

संदेह के भूत ने उजाड दिया एक परिवार

पति ने खुद को जला लिया, पत्नी ने लगाई फांसी

* पति का इलाज जारी रहते पत्नी ने अस्पताल में की आत्महत्या
अमरावती/दि.14– पत्नी के चरित्र पर संदेह रहने के चलते पति ने आत्महत्या करने के इरादे से खुद को जला लिया. जिसे इलाज के लिए पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर पति का इलाज जारी रहने के दौरान पत्नी ने ऐन दीपावली वाले दिन अस्पताल की रैलिंग से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके चलते अच्छा खासा हडकंप मचा हुआ है. साथ ही कहा जा रहा है कि, संदेह के भूत ने एक परिवार को उजाड कर रख दिया है.

जानकारी के मुताबिक वर्‍हा-कुर्‍हा (मालेगांव) में रहने वाला सुरेश सावंत (35) अपने गांव में खेतीबाडी का काम करते हुए अपने परिवार का उदर-निर्वाह चलाता है. जिसके परिवार में उसकी पत्नी आरती सावंत (25) भी है. परंतु विगत कुछ माह से सुरेश सावंत अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह करने लगा था. जिसके चलते दोनों के बीच हमेशा ही विवाद हो रहे थे. 3 दिन पहले भी दोनों पति-पत्नी के बीच इसी वजह को लेकर जमकर झगडा हुआ. जिसके बाद सुरेश सावंत तैश में आकर अपने साथ पेट्रोल लेकर अपने खेत में चला गया और खुद पर पेट्रोल छिडककर अपने आपको आग लगा ली. यह बात ध्यान में आते ही गांववासियों ने बुरी तरह से झुलसे सुरेश सावंत को इलाज के लिए पीडीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी पत्नी आरती सावंत और उसकी मां द्वारा उसकी देखभाल की जा रही थी. जहां पर रविवार की रात सुरेश की मां वार्ड में सोयी हुई थी और आरती भी वहां मौजूद थी. लेकिन आधी रात के आसपास आरती ने वार्ड से कुछ ही दूरी पर स्थित सीढी की रेलिंग से रस्सी बांधकर फांसी का फंदा बनाया और उस पर लटककर आत्महत्या कर ली. यह बात सोमवार की सुबह 6 बजे के आसपास ध्यान में आयी, तो पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया. पश्चात अस्पताल प्रशासन द्वारा जानकारी दिए जाते ही गाडगे नगर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा करते हुए आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button