‘पणन’ के अखाडे में उतरे दिग्गज
5 संचालक चुने गए निर्विरोध, 6 विभागों सहित आरक्षित क्षेत्रों में काटे की टक्कर
अमरावती /दि.9– हमेशा की तरह इस बार भी कपास पणन महासंघ के चुनाव में राजनीतिक व सहकार क्षेत्र के दिग्गजों ने खम ठोक दिया है. जिसके चलते नामांकन वापसी से पहले ही यह चुनाव रंग पकडता नजर आ रहा है. उल्लेखनीय है कि, पणन के 11 विभागों में से 5 स्थानों पर चुनाव निर्विरोध हो चुका है. वहीं 6 स्थानों पर काटे की टक्कर होने की संभावना है.
बता दें कि, कपास उत्पादक पणन महासंघ के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है. जिसके तहत 15 संचालक पदों के लिए चुनाव होंगे. विगत 6 दिसंबर तक नामांकन प्रस्तूत करने की अंतिम तिथि थी और चुनावी मैदान में कई मौजूदा व पर्व विधायक एवं उनके रिश्तेदार रहने के चलते चुनाव ने अभी से रंगपकडना शुरु कर दिया है. हालांकि अभी नामांकन वापसी में समय शेष है. उल्लेखनीय है कि, कपास पणन महासंघ पर अब तक कांग्रेस व राकांपा की सत्ता रही है और इस चुनाव में भी लगभग वहीं स्थिति रहने की पूरी संभावना है.
‘पणन’ के 11 विभागों में से अकोला विभाग से शिरीष धोत्रे, परभणी से पंडित चौखट, हिंगोली से एड. विष्णुपंत सोलंके, छ. संभाजी नगर से एड. दशपुते व जलगांव पुलिस ने संजय पवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. वहीं अमरावती, यवतमाल, खामगांव, नागपुर, वणी व नांदेड विभागों सहित सुतगिरणी आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र तथा महिला, ओबीसी, वीजेएनटी व एससी-एसटी निर्वाचन क्षेत्र ेमें चुनाव कराए जाने की संभावना है.
आगामी 22 दिसंबर तक नामांकन पीछे लिए जा सकेंगे. जिसके बाद चुनावी चित्र स्पष्ट होगा. वहीं 7 जनवरी को पणन महासंघ के लिए मतदान कराया जाएगा. ऐसे में पणन महासंघ पर अपनी सत्ता कायम रखने हेतु राकांपा (अजित पवार गुट) व कांग्रेस ने अभी से मोर्चा बंदी करनी शुरु कर दी है.