* परिवार ने लगाया गलत इलाज का आरोप
अमरावती/दि.29 – स्थानीय समाधान नगर में रहने वाली 13 वर्षीय संस्कृति संदेश ढोके नामक बच्ची को आज सुबह 5 बजे के आसपास अचानक ही बुखार चढ गया है. जिसके चलते उसे उसकी मां इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंची. जहां पर स्वास्थ्य जांच पश्चात डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई व इंजेक्शन दिए जाते ही इस बच्ची की हालत बिगड गई और महज 10 मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई. ऐसे में बच्ची की मां ने अस्पताल प्रशासन पर अपनी बच्ची को कोई गलत दवाई दिए जाने और बच्ची के इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया है. साथ ही इस घटना की जानकारी मिलते ही भीम ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने भी अस्पताल में पहुंचकर बच्ची का इलाज करने वाली महिला डॉक्टर व उसे इंजेक्शन लगाने वाली नर्स के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई. जिसके चलते इर्विन अस्पताल में अच्छी खासी हंगामाखेज स्थिति बन गई थी. जिसकी जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस का दल तुरंत ही मौके पर पहुंचा तथा संतप्त लोगों को समझाने-बुझाने का काम शुरु किया गया.
इसी हंगामे के बीच मृतक बच्ची का परिवार बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने को लेकर अड गया. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाया कि, यदि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा, तो बच्ची की मौत की असल वजह भी सामने नहीं आ पाएगी. ऐसे में संदेहास्पद मृत्यु रहने के चलते शव का पोस्टमार्टम कराया जाना बेहद जरुरी है. जिसके बाद काफी समझाने पर बच्ची के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु राजी हो गए.