अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली के खंबे को हुआ स्पर्श, युवती की मृत्यु

धारणी तहसील के मांगीया ग्राम की घटना

धारणी/दि.23– तहसील के मांगीया ग्राम में एक युवती की बिजली के पोल को स्पर्श होने से लगे करंट के कारण मृत्यु हो गई. यह घटना रविवार को सुबह घटित हुई. मृतक युवती का नाम श्रुती अमरसिंग उईके (18) है.
जानकारी के मुताबिक श्रुती उईके रविवार को सुबह घर के कपडे धोकर उसे सूखाने के लिए पीछे अपने बाडे में गई. तब बिजली के पोल में अचानक आए विद्युत प्रवाह के कारण उसे जोरदार करंट लगा. गंभीर रुप से घायल अवस्था में इस युवती को हरिसाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित किया. थानेदार अशोक जाधव के मार्गदर्शन में प्रकाश गिरडकर और गणेश धुले के दल ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. इस घटना के कारण मांगीया ग्राम में शोक व्याप्त है. कुछ दिन पूर्व ही इसी तरह बिजली का खंबा गिरने से तार टूटकर नीचे गिरे रहने के कारण चराई के लिए गए तीन गाय की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी. इन दोनों घटनाओं के कारण महावितरण कंपनी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे है.

Back to top button