अमरावती/दि.5 – अक्सर बच्चोें को सही रास्ता दिखाने के लिए कभी कभार माता-पिता को समय को लेकर फटकार भी लगानी पडती है ताकि वो गलत रास्ते पर ना भटके. आज के युग में बच्चें माता-पिता की जरासी भी फटकार नहीं सुन पाते. ऐसे ही पिता के फटकार से बालिका ने जहर गटककर खुदकुशी करने का प्रयास किए जाने का मामला उजागर हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुताबिक दस्तूर नगर निवासी बालिका 10 वीं कक्षा में पढ रही है. जो हमेशा पिता की लाडली रही है और रोजाना पढाई के लिए ट्यूशन जाया करती थी. सोमवार की शाम बालिका ट्यूशन गयी. लेकिन कुछ समय तक वापस न लौटने के चलते पिता ने ट्यूशन के शिक्षक से फोन पर संपर्क साधा तो टीचर ने बताया कि आज ट्यूशन को छूट्टी है, लेकिन बालिका यह रहकर पढाई कर रही है.
पिता ने शिक्षक को उसे वापस घर भेजने को कहा. बालिका जब वापस घर आयी तो पिता से लडने लगी. पिता ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन उसका गुस्सा सिर पर सवार था. गुस्से में ही बालिका ने मच्छर मारने की दवा गटक ली. जिसके चलते वह गश खाकर नीचे गिर पडी. पिता ने बालिका को तुरंत इर्विन अस्पताल में दाखिल किया. लेकिन हालात नाजुक रहने से उसे देररात निजी अस्पताल में रेफर किया गया है.