चक्कर काटता, हॉर्न बजाता, रोडछाप मजनुगिरी से युवती परेशान
बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव की घटना, पिता-पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज
अमरावती/ दि.15– घर के सामने चक्कर काटना, हॉर्न बजाने इस रोडछाप मजनुगिरी से परेशान एक युवती ने आखिर सोमवार को बडनेरा पुलिस थाने में शिकायत दी. जिसके आधार पर पुलिस ने सोमवार की शाम 6 बजे दशरथ कांबले (50), बालू दशरथ कांबले (29) के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की है.
बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती घर का काम करने के बाद किराना दुकान चलाती है. दशरथ कांबले उसकी दुकान में गुटखा, तम्बाखु के लिए आता था, जिसके कारण युवती की उसके साथ पहचान हो गई थी. पिछले 3 महिने से वह परेशान कर रहा था. 12 जून की दोपहर दुकान से वापस जा रही थी, तब आरोपी ने पीछा कर युवती के साथ अश्लिल छेडखानी की. तब युवती ने चिखपुकार की. तब रिश्तेदार ने उसे बीच बचाव कर हटाया.
लडके ने दी गाली, मारने की धमकी
इस बीच शिकायतकर्ता युवती व उसका रिश्तेदार दशरथ कांबले को इस बारे में पूछने गए तक उसने महिला के रिश्तेदार को लठ से पीटा और बालु कांबले ने महिला के रिश्तेदार को पीछे से पकडकर रखा. दोनों ने ही गालियां देकर मारने की धमकी दी.