
अमरावती /दि. 17- पढाई पूरी होने के बावजूद बैंकिंग परीक्षा नहीं दे सकने की वजह से निराश 28 वर्षीय युवती ने आत्महत्या करने के इरादे से वडाली तालाब में छलांग लगाई परंतु समय रहते फ्रेजरपुरा पुलिस थाने के दामिनी पथक ने घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त युवती की जान बचा ली. जिसके चलते फ्रेजरपुरा के दामिनी पथक की सर्वत्र सराहना की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बैंकिंग का पेपर नहीं दे सकने की वजह से निराश हुई उक्त 28 वर्षीय युवती रविवार की सुबह अपने घर से बाहर निकल गई और दोपहर तक इधर-उधर घुमते हुए विचार करने के बाद वडाली तालाब के पास आई. जहां पर दोपहर 2 बजे के लगभग अपने आसपास पूरी तरह सन्नाटा देखते हुए उक्त युवती ने आत्महत्या करने के इरादे से वडाली तालाब में छलांग लगा दी. परंतु सौभाग्य से यह बात वहां पर मौजूद एक व्यक्ति के ध्यान में आई, जिसने तुरंत ही डायल 112 पर फोन लगाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा के बीट मार्शल रुपेश ने बीट सिपाही प्रफुल सहित दामिनी पथक की कंचन ठोसर व रजनी ढवले को साथ लेकर घटनास्थल पर भेंट दी और जब उक्त युवती पानी में डूब रही थी तभी दामिनी पथक ने मौके पर पहुंचकर उक्त युवती को नागरिकों की मदद लेते हुए तालाब के पानी से बाहर निकाला और उसे अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया. विशेष उल्लेखनीय है कि, उक्त युवती की बडी बहन भी पुलिस महकमे में ही कार्यरत है और अपनी पढाई-लिखाई पूरी करने के बाद उक्त युवती बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रही थी. लेकिन ऐन समय पर बैंकिंग की परीक्षा नहीं दे पाने की वजह से निराश हो गई थी. इस कार्रवाई हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी तथा महिला सेल की पुलिस निरीक्षक दिप्ती ब्राह्मणे ने दामिनी पथक की कंचन ठोसर व रजनी ढवले का अभिनंदन किया है.