अमरावती

युवती का अपहरण कर अनजान जगह किया कैद

बलात्कार की वजह से हुई चार माह की गर्भवती

आरोपी अज्ञात, परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.12 – परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती का अपहरण करने के बाद उसे 2 से ढाई माह तक अनजान स्थान पर कैद करके रखा गया. वहां उस पर बार-बार बलात्कार किया गया. जिसके कारण युवती 4 माह की गर्भवती हो गई. यह मामला उजागर होने के बाद 12 सितंबर 2022 को अपहरण किया गया था, ऐसा पीडित ने बताया.
अचलपुर तहसील की एक 22 वर्षीय युवती ने दी शिकायत के अनुसार 12 सितंबर 2022 की रात 11.45 बजे अज्ञात व्यक्ति ने अज्ञात वाहन से शारीरिक संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से उसका अपहरण किया. करीब 2-ढाई माह अनजान स्थान पर एक कमरे में कैद कर बार-बार शारिरीक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई. वह जैसे-तैसे अज्ञात आरोपी के कब्जे से छूटकर गांव वापस लौटी. इस दौरान कुछ दिन पूर्व वह अचलपुर उपजिला अस्पताल गई. वहां से उसे महिला जिला अस्पताल अमरावती ले जाया गया. अमरावती में जांच करने के बाद वह 4 माह की गर्भवती होने की बात पता चली. स्वास्थ्य अधिकारियों ने उससे इस बारे में पूछा. तब उसने बलात्कार की घटना की जानकारी दी. अचलपुर व अमरावती के शासकीय अस्पताल में इसके बयान लिए गए. उसका गांव व घटना स्थल परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में होने की वजह से लडकी के बयान परतवाडा पुलिस को भिजवाए गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Back to top button