अमरावती/ दि.7 – इंस्टाग्राम एप पर बल्लारशाह के आरोपी रोहन पाटील ने अमरावती की युवती से दोस्ती की. उसके बाद वह अनैतिक मांग करने लगा. युवती के न मानने पर युवती के साथ की चैटिंग और उसकी फोटो रिश्तेदारों तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसपर युवती ने सायबर सेल पुलिस थाने में आरोपी रोहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
रोहन पाटील (बल्लारशाह, जिला चंद्रपुर) यह दफा 354 (अ), 354 (ड), सहधारा 66 (ई), 67 (अ), सूचना तकनीकी ज्ञान कानून के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. रोहन ने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मिस्टर बेफिक्रा नाम डाल रखा है. आरोपी ने युवती को इंस्टाग्राम एप पर फे्रंड रिक्वेस्ट भेजकर युवती से दोस्ती की. इसके बाद युवती से फोटो मंगवाये, उसके बाद आरोपी रोहन लडकी से अनैतिक मांग करने लगा. युवती ने उसकी बात नहीं मानी तब फोटो व इंस्टाग्राम पर की चैटिंग सोशल मीडिया व युवती के रिश्तेदारों के वॉटस्एप पर भेजने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर सायबर पुलिस ने रोहन पाटील पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.