अमरावती

युवती ने खां ली चुंहा मार ने की दवा

हालत चिंताजनक, इर्विन में इलाज जारी

  • नांदगांव पेठ बस स्टैंड के पास की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २६ – पति से अलग चाचा के घर रहने वाली एक विवाहीत युवती ने मानसिक तनाव में आकर आज सुबह चुंहा मार दवा खां ली. गंभीर रुप से घायल युवती को बेहोशी की हालत में जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल युवती पर इलाज जारी है. यह घटना नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र के बस स्टैंड परिसर में घटी. मिली जानकारी के अनुसार रोशनी नामक युवती ने कक्षा १२वीं तक पढाई करने के बाद एक युवक से वर्ष २०१७ में विवाह कर लिया था. युवती के पिता नागपुर में रहते है, शादी के कुछ दिन बाद युवती को पति ने छोड दिया तब से वह नांदगांव पेठ निवासी चाचा, चाची के घर में रहती है. पति से अलग रहने के कारण युवती काफी मानसिक तनाव में थी. आज सुबह उसने इसी तनाव में आकर चुंहा मार दवा खांकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. यह बात घर के सदस्यों के समझ में आते ही रोशनी को तत्काल जिला अस्पताल में लाया गया. फिलहाल रोशन की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Back to top button