अमरावतीमहाराष्ट्र

युवती को किया अगवा, मामला दर्ज

अमरावती /दि. 16– मैं तुम्हारी बेटी को काफी दूर लेकर आया हूं, ऐसा कहनेवाले एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी बेटी को अगवा की जाने की शिकायत एक महिला ने वरुड थाने में दर्ज की है. इस प्रकरण में पुलिस ने 14 जनवरी को गोलू गावंडे के खिलाफ मामला दर्ज किया.
वरुड तहसील के एक गांव में रहनेवाली 17 वर्ष 8 माह की युवती वरुड शिक्षण के लिए आना-जाना करती थी. 14 जनवरी को वह सुबह 7 बजे वरुड रवाना हुई. मां ने उसे फोन किया तब वह कुछ समय तक बोली. पश्चात महिला ने आरोपी के मोबाइल पर कॉल किया तब उसने बताया कि, वह उनकी बेटी को दूर लेकर चला गया है.

Back to top button