अमरावतीमहाराष्ट्र

चिखने पर युवती का गला दबाया

अमरावती /दि.17– नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी के बाथरुम में घुसकर एक युवक ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया. पीडिता के चिखने पर युवक ने उसका गला दबाया और वहां से भाग गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध सचिन कांबले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक पीडित 16 वर्षीय किशोरी बाथरुम में स्नान कर रही थी. उस समय संदिग्ध सचिन कांबले (25) नामक युवक वहां पहुंचा. उसने पिता का फोन रहने की जानकारी युवती को दी, तब पीडिता ने सचिन से बाथरुम में मोबाइल मांगा. मोबाइल देने गया सचिन पीडिता से जबरदस्ती करने लगा. तब पीडिता किसी तरह उसके चंगुल से छुटकर घर में चली गई. सचिन कांबले भी पीडिता के पीछे घर में घुसा और जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा. अपने बचाव के लिए पीडिता जब चिल्लाई, तब सचिन ने उसका गला दबाया और वहां से भाग गया. पालक ने पीडिता के साथ नांदगांव पेठ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने सचिन कांबले के खिलाफ विनयभंग सहित बाललैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button