अमरावती

विवाह नहीं करने पर युवती को दी बदनाम करने की धमकी

अमरावती /दि.28– यवतमाल की दारव्हा तहसील अंतर्गत रहने वाली 23 वर्षीय युवती पर अपने साथ विवाह करने हेतु दबाव बनाते हुए संकेत भगवान तायडे (25, पिचर, तह. बार्शीटाकली, जि. अकोला) ने उसके फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर उसे बदनाम करने की धमकी दी. साथ ही उसके साथ कोर्ट मैरेज करने का फर्जी मैसेज उसके रिश्तेदारों को भेजा. इसकी शिकायत मिलने पर गाडगे नगर पुलिस ने संकेत तायडे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.

जानकारी के मुताबिक संकेत तायडे व पीडित युवती के बीच एक विवाह समारोह में जान-पहचान हुई थी और संकेत तायडे ने किसी रिश्तेदार से पीडिता का नंबर हासिल किया था. जिसके बाद वह अक्सर ही उसे फोन करते हुए उसे अपने साथ विवाह करने हेतु कहा करता था. जिससे इंकार करने पर संकेत तायडे ने उसे बदनाम कर देने की धमकी दी. साथ ही उसके रिश्तेदारों को बताया कि, उन दोनों ने कोर्ट मैरेज कर ली है. इसके अलावा वह पीडिता के किराये वाले कमरे के सामने पहुंचकर अक्सर ही जोर-जोर से चिल्लाया करता था. जिससे पीडिता परेशान हो गई थी और उसने संकेत तायडे के खिलाफ गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button