अमरावती

युवती को आई लव यू कहकर सताने वाला मनचला नामजद

सिटी कोतवाली पुलिस कर रही तलाश

अमरावती/ दि.27- सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के आदिवासी नगर होटल महफिल के पीछे रास्ते पर रहने वाली एक युवती को पिछले एक माह से आई लव यू कहते हुए एक युवक सताता था. युवती घर से बाहर आते ही उसे पकडने का प्रयास करता था. इस बात से परेशान होकर युवती ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी विनोद भलावी की तलाश शुरु की.
विनोद अंबादास भलावी (40, आदिवासी नगर) यह दफा 354, 354 अ के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. युवती ने पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार आरोपी विनोद पिछले एक माह से युवती को देखते रहता है. युवती को 3 से 4 बार आई लव यू कह चुका है. युवती घर से बाहर निकलते ही वह एकदम सामने आकर खडा हो जाता, हाथ पकडने का प्रयास करता, इसके कारण डर के मारे युवती ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया. युवती ने यह बात अपने रिश्तेदार को बताई. 25 अप्रैल को युवती कॉलेज में जा रही थी, तब आज तेरा पेपर है क्या? बेस्ट ऑफ लक कहा. युवती ने उसपर कहा कि, तू मेरे साथ क्यों बोलता है, मैं चाचा को बताउंगी, आरोपी हमेशा परेशान करता है, इस वजह से चाचा के काम से घर लौटने पर हकीकत बताई और फिर चाचा के साथ सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की तहकीकात सहायक पुलिस निरीक्षक पूजा खांडेकर कर रही है.

 

Back to top button