बच्चियों ने साकार किया शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी का रुप
9 दिन देवी के 9 रुपों का अवतरण करेगी बालिका
-
फरशी स्टॉप नवदुर्गा मंडल का अनोखा उपक्रम
अमरावती/दि.9 – नवरात्रि उत्सव पर शहर के विविध नवदुर्गोत्सव मंडलों द्वारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए विविध उपक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी पार्श्वभूमि पर यहां के फरशी स्टॉप नवदुर्गोत्सव मंडल व्दारा इस बार एक अलग उपक्रम चलाया जा रहा है. मंडल का यह 9 वां वर्ष है. जिसके चलते देवी के 9 रुपों में हर रोज 1 कुवारी कन्या उस-उस वेशभूषा में मंडल में खड़ी रहने वाली है. इस कारण हर रोज 9 दिनों तक भक्तों को देवी के 9 रुपों के दर्शन का अनुभव होगा.
पहले दिन 7 अक्तूबर को शैलपुत्री देवी का रुप साकार किया गया था. पश्चात नवरात्रि के दूसरे दिन 8 अक्तूबर को देवी के ब्रह्मचारिणी का रुप एक कन्या ने साकार किया. आज 9 को चंद्रघंटा, 10 को कुष्माण्डा,11 को स्कंदमाता, 12 को कात्यायनी, 13 को कालरात्रि, 14 को महागौरी तो 15 अक्तूबर को सिद्धीदात्री यह देवी के रुप परिसर के बच्चियां साकार करेंगी.
इस उपक्रम के लिए फरशी स्टॉप नवदुर्गा मंडल के मार्गदर्शन डॉ. भाऊसाहब पंजाबराव देशमुख बैंक के अध्यक्ष पूर्व नगरसेवक राजेन्द्र महल्ले के साथ प्रवीण बिजवे, अनिल अतकरी, पप्पू आवारे, राहुल दिघडे, अजय पुरी, धीरज ठाकूर, विजय राऊत, ऋषि तंबोले, मिलिंद जगताप, मोहन गंधे, दिगंबर पोपली, चिंटू मुकरे, पिंटू सांबारे, अमित वाढोणकर प्रयासरत हैं. कन्याओं की वेशभूषा साकारने में परिणती मेकओवर अॅकेडमी सहयोग कर रही है.