भैया समान इंजीनियर बनना लक्ष्य
सामरा स्कूल में अव्वल पलक भूतडा का कहना
* 491 अंक किए हासिल
अमरावती/ दि. 27- भंवरीलाल सामरा इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा पलक दिनेश भूतडा ने ग्रेस मार्क के साथ 498 अंक प्राप्त कर शाला अव्वल स्थान हासिल किया. पलक को बेस्ट ऑफ फाइव में 491 अंक प्राप्त हुए. ड्राइंग के 7 ग्रेस अंकों के साथ उसका टोटल 498 अर्थात 99.60 प्रतिशत रहा है. खुशी से फूली न समाई पलक भूतडा ने अमरावती मंडल से बातचीत में कहा कि उसका लक्ष्य इंजीनियर बनना हैं. उसके बडे भाई मिथिलेश टीसीएस जैसी देश की अग्रणी कंपनी में इंजीनियर हैं. पलक की माताजी नीता भूतडा होम मेकर है तो पिता दिनेश भूतडा का जीनिंग प्रेसिंग कारोबार है. उनकी दारापुर में खेती भी है. पलक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को दिया है. पलक को कला क्षेत्र में रूचि है. नृत्य और ड्राइंग में उसे दिलचस्पी है. ड्राइंग में उसने इंटरमीजिएट लेवल तक ए ग्रेड हासिल किया. उल्लेखनीय है कि सामरा शाला का नतीजा एक बार फिर शानदार रहा.