अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा का लक्ष्य

अवनी लाकडी तेलघाना ने बनाई पैठ

* संचालिका फाल्गुनी घुरडे का कहना
अमरावती/ दि. 6- शरीर की देखभाल जरूरी है. आज की आपा धापी की जिन्दगी में अपने शरीर के प्रति सभी थोडे बेफिक्र हो गये हैं. उसमें भी शरीर को सर्वाधिक नुकसान तेल के सेवन से होता है. किंतु तेल सब्जियों आदि में आवश्यक भी है. इसलिए शुध्द तेल का बिजनैस करने का निर्णय जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर किया. यजमान रवि घुरडे और परिवार के सभी के साथ सहयोग के कारण सफलता मिल रही है. काफी अच्छा रिस्पॉन्स अमरावती के लोगों ने दिया है. यह कहना है अवनी लाकडी तेल घाना की संचालिका फाल्गुनी रवि घुरडे का. वे महिला दिवस उपलक्ष्य अमरावती मंडल से चर्चा कर रही थी. उनका सोहम एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट है. जो नवाथे चौक पर शांति निकेतन कॉलोनी शिलांगन रोड पर है.
फाल्गुनी घुरडे एमए बीएड और तक शिक्षित है. उसी प्रकार मराठी भाषा में भी उन्होंने स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. उनके ससुरजी खादी ग्रामोद्योग का स्टोर संचालित करते थे. उनके यजमान रवि घुरडे सिविल इंजीनियर और कान्ट्रैक्टर है. फाल्गुनी घुरडे ने बताया कि लोगोें के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर ही उन्होंने लाकडी तेल घाना शुरू किया.
विविध प्रकार के स्वास्थ्य हितकारी तेल
खाद्य तेल की अच्छी श्रृंखला आज अवनी लाकडी तेल घाना में उपलब्ध है. जिसमें फलीदाना, जवस, नारियल, सरसों, सूरजमुखी, तिल, करडई, बादाम, एरंडी के तेल अत्यंत मुनासिब दाम पर प्रति लीटर रेट से उपलब्ध है. फाल्गुनी घुरडे ने बताया कि घर परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग उन्हें प्राप्त हैं. परिवार में दो पुत्र नीरज और सोहम घुरडे हैं. उन्होंने बताया कि आरंभ में तिलहल फसलें खरीदने में दिक्कत होती थी. बाद में सभी प्रकार की जानकारी होती गई.
बना कस्टमर बेस
फाल्गुनी घुरडे ने बताया कि लगन और परिश्रम से अब काफी संख्या में लोग उनके लाकडी तेल घाना के उत्पाद पसंद कर रहे हैं. उसी प्रकार आर्गनिक तेल की बडी मात्रा में ऑर्डर के अनुसार निर्यात भी हो रही है. कर्नाटक, तमिलनाडू जैसे राज्यों से भी ऑर्डर मिल रही है. मुुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद शहरों में नियमित सप्लाई है. ऐसे ही अमरावती शहर की बात करें तो एक दर्जन से अधिक दुकानों पर नियमित रूप से अच्छी मात्रा में माल भेजा जा रहा है. क्वालिटी के कारण हाथोहाथ बिक रहा है.

बढी है जागरूकता, इससे बढा सेल
फाल्गुनी घुरडे ने बताया कि स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सकों की सलाह अब बडी मात्रा में लोग सुन और समझ रहे हैं. इसके कारण खाद्य तेल को लेकर काफी चौकस हो गये हैं. इसी वजह से उनके लाकडी तेल घाना से निकाले गये शुध्द और ताजा तेलों की मांग सतत बढ रही है.

* वरिष्ठ को होम डिलेवरी
अपनी तरह महिलाओं को अपने व्यवसाय के लिए फाल्गुनी घुरडे प्रेरित करने का प्रयत्न करती है. उसी प्रकार उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को उनके ऑर्डर के अनुसार घर पहुंच सेवा भी दी जाती है. ताजा लकडी घानी का तेल 6 माह सेवन योग्य रहता है. इसमें कोई केमिकल नहीं मिलाया जाता.

Back to top button