अमरावती

विद्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध करवाना ही शिक्षा नीति का लक्ष्य

कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे का प्रतिपादन

संगाबा विद्यापीठ में हिन्दी पखवाडा
अमरावती- दि. 11  विद्यार्थियों का सर्वांगीण व्यक्तिमत्व विकास व उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध करवाना ही राष्ट्रीय शैक्षणिक नीति का लक्ष्य है. हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा का प्रचार प्रसार समिति के माध्यम से संपूर्ण भारत में किया जा रहा है और उसके विस्तार का कार्य भी निरंतर शुरू है. ऐसा प्रतिपादन संगाबा विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे ने व्यक्त किया. वे संगाबा विद्यापीठ में आयोजित हिन्दी पखवाडा कार्यक्रम में बोल रहे थे.
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के तौर पर केशरबाई लाहोटी कला व वाणिज्य महाविद्यालय की पूर्व विभाग प्रमुख प्रा. ज्योती व्यास जन संचार संस्थान के सहायक प्राध्यापक डॉ.राजेन्द्रसिंह कुशवाह उपस्थित थे. कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे स्वयं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय रह चुके है. उन्होंने अंग्रेजी विषय के 40 घंटों के अभ्यासक्रम का कन्नड, तेलगू, तमिल, मराठी, हिन्दी, गुजराती, पंजाबी, आसामी, उडीसा 12 भाषा में अनुवाद कर विद्यार्थियों तक पहुंचाया है.
इस अवसर पर अपने प्रस्ताविक में हिन्दी विभाग की प्रभारी प्रमुख प्रो. मोना चिमोटे ने हिन्दी पखवाडे की सविस्तार जानकारी दी. इस उपलक्ष्य में विविध स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जा रहा है. ऐसा उन्होंने कहा. कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग की प्रा. सुनीता बुंदेेले ने किया व आभार डॉ. चंदन विश्वकर्मा ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने आय आय एम सी विभाग के डॉ. अनिल जाधव, डॉ. जयश्री बडगे, प्रा. रेखा धुराटे, प्रा. मालती यादव, प्रा. रामगोपाल भिलावेकर, अनुवाद विभाग के एम ए सेमके छात्र-छात्राओं, मराठी विभाग के उमाशंकर ठाकुर ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button