* सीडीएस परीक्षा में देश में चौथे स्थान पर
परतवाडा/ दि.12 – नागपुर के जरिपटका पुलिस थाने में सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर कार्यरत संतोष खांडेकर व शारदा खांडेकर की सुपूत्री प्रियंका खांडेकर ने पिता की तरह देश सेवा का संकल्प लेते हुए काफी मानयुक्त रहने वाले सीडीएस परीक्षा में भारत में चौथा स्थान प्राप्त कर जोरदार सफलता पायी है. देश के प्रसिध्द नागपुर के वीएनआईटी कॉलजे के इलेक्ट्रानिक विभाग में 2019 में बीटेक करने के बाद लाखों रुपयों का पैकेज लेकर नौकरी कर सकती थी. मगर उसने इस लालच में न पडते हुए पिता की तरह खुद भी देश की सेवा करे, इस हेतु से उसने प्रयास किये. आयु के 24 वें वर्ष में युपीएससी की ओर से ली जाने वाली कोम्बीनेड डिफेन्स सर्विसेस (सीडीएस) परीक्षा में देश में चौथा स्थान (एआईआर-4) प्राप्त किया. इसी तरह बाद में उसका चयन इंडियन आर्मी में लेफ्टिनंट के रुप में हुआ है. इसी तरह इंडियन एअरफोर्स की ओर से लिए जाने वाले एफकैट परीक्षा से उसका इंडियन एअर फोर्स में फ्लाईंग ऑफिसर के रुप में भी चयन किया गया. प्रियंका की सभी ओर प्रशंसा की जा रही है.