अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तिवसा में पकडा गया सोना चांदी का मामला सब कुछ लीगल था, रिलीज होगा सोना-चांदी

तिवसा की सहायक जिलाधिकारी तथा चुनाव निर्णय अधिकारी ने वरिष्ठों को सौंपी जांच रिपोर्ट

अमरावती/दि.7-तिवसा तहसील के वरखेड चेक पोस्ट पर दो दिन पूर्व दोपहर के समय सफेद रंग के बोलेरो वाहन में बरामद 54 किलो 700 ग्राम सोना-चांदी के मामले की जांच में यह माल अधिकृत पाया गया है. इस बाबत तिवसा की सहायक जिलाधिकारी व चुनाव निर्णय अधिकारी मिन्नू पी.एम. ने वरिष्ठों को आज रिपोर्ट सौंप दी है और तिवसा पुलिस व चुनावी दल व्दारा जब्त किया गया माल जल्द ही संबंधित कंपनी को सौंप दिया जाने वाला है.
20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव निमित्त आचार संहिता लागू हुई है. जिले की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट खडे कर चुनाव विभाग व पुलिस दल व्दारा सभी वाहनो की जांच की जा रही है. 5 नवंबर को तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के वरखेड चेक पोस्ट पर दोपहर 12.30 बजे के दौरान वाहनों की जांच करते समय एनएच 49 बीजेड 0853 क्रमांक की सफेद रंग के बोलेरो कैंपर वाहन में 54 किलो 700 ग्राम सोना-चांदी बरामाद हुआ था. इनमें सोना 4.392 किलोग्राम और चांदी 229.714 किलोग्राम थी. जिसकी कीमत 5 करोड 97 लाख 50 हजार 888 रुपए थी. जांच में यह वाहन सिक्वेल ग्लोबल प्रेसियस लॉजिस्टीक नामक कंपनी का रहने की जानकारी वाहन के कर्मचारी जितेन्द्र नरेश पौनिकर ने दी थी. वाहन बाबत गहन जांच करने पर वाहन सहित उसमें सवार कर्मचारी ने यह वाहन कहां से निकला और कहां जाने वाला है. इस बाबत कोई जानकारी उपलब्ध नहीं की. साथ ही कोई भी अधिकृत दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए. केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से निर्गमित ऑनलाइन ई.एस.एम.एस प्रणाली पर जांच करने पर संबंधित वाहन का पंजीयन ऑनलाइन प्रणाली पर पाया नहीं गया. साथ ही वाहन सहित कर्मचारियों के पास कोई भी बारकोड जांच के लिए उपलब्ध नहीं था. लेकिन वाहन सील बंद रहने के कारण इन वाहनों में कितना सोना और चांदी है. इस बाबत निश्चित बताया नहीें जा सकता. इस माल का यातायात नागपुर की मुख्य शाखा से होता रहने की जानकारी संबंधित वाहन चालक ने दी. लेकिन सिक्वेल कंपनी की नागपुर की मुख्य शाखा का अधिकृत पता रहें कोई भी दस्तावेज वाहन सहित उसमें सवार कर्मचारियों के पास उपलब्ध नहीं की. इस कारण यह वाहन जब्त कर तिवसा थाने में आवश्यक कार्रवाई के लिए स्थानबध्द किया गया था और इस बाबत चेक पोस्ट पर तैनात चुनावी दल प्रमुख की पंचनामा रिपोर्ट तिवसा के एसडीओ कार्यालय को प्राप्त हुई थी. इस निमित्त संबंधित कंपनी को लिखित नोटिस देकर खरीदी पावती और आवश्यक सभी दस्तावेज के साथ 6 नवंबर को कार्यालय में उपस्थित रहकर लिखित स्वरुप में जवाब रखने का अवसर दिया गया. इसके मुताबिक सिक्वल ग्लोबल नामक कुरियर कंपनी के सेल्स मैनेजर संतोष खुशालसिंग धोटीयाल व जितेन्द्र नरेश पवनीकर ने कार्यालय में उपस्थित रहेंकर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किया. पश्चात जब्त माल की इन कैमरा गिनती की गई. सभी माल वजन के मुताबिक वैध पाए गए. इस संबंध में तिवसा की सहायक जिलाधिकारी तथा चुनाव निर्णय अधिकारी मिन्नू पी.एम. ने जिला शिकायत समिती अध्यक्ष तथा जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजिता मोहपात्रा को अपनी रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दी है. माल अधिकृत पाए जाने से अब जल्द ही जब्त किया गया यह सोना-चांदी संबंधित कुरियर कंपनी को रिलीज किया जाने वाला है.

 

Related Articles

Back to top button