अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सेंधमारी का सोना रखा था गिरवी

चोरी की 8 घटनाओं का आरोपी दबोचा

* पुलिस की अपराध शाखा यूनिट सफल
अमरावती/दि. 7 – आयुक्तालय अंतर्गत अपराध शाखा यूनिट-1 में बडी होशियारी से नांदगांव पेठ और गाडगे नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की विविध 8 घटनाओं के आरोपी अंकुश उर्फ अनिकेत गुणवंत कावरे (27, पिंपलखुटा अर्मल) को दबोचा. आरोपी से 62 ग्राम सोना सहित लगभग 5 लाख का मुद्देमाल जब्त किए जाने की जानकारी पुलिस टीम ने दी.
* इन घरों में की चोरी
आरोपी ने नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र में पांच घरों में सेंध लगाई. जिसका अपराध क्रमांक 321, 231, 241, 272, 337 और गाडगे नगर थाना में अपराध क्रमांक 606, 662, 799 है. पुलिस ने आरोपी से 62 ग्राम सोना, अपराध में इस्तेमाल होंडा शाइन बाइक एमएच 27-बीसी-5347 और नकद 9740 रुपए ऐसा 4.93 लाख का माल जब्त किया. पुलिस ने बताया कि, आरोपी ने 58 ग्राम सोना एक निजी फाइनान्स कंपनी में गिरवी रखा था. वह जब्त करने के लिए कानूनी कार्यवाही शुरु करने की जानकारी पुलिस ने दी.
* इस टीम ने दबोचा सेंधमार को
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकार, सहायक पुलिस आयुक्त (गुन्हे) शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक मनीष वाकोडे, पुलिस उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, पुलिस हवालदार सतीश देशमुख, पुलिस हेडकांस्टेबल फिरोज खान, अलीमउद्दीन खतीब, नाईक पुलिस अमलदार नाझीमउद्दीन सैयद, विकास गुडदे, पुलिस अमलदार सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, चालक अमोल मनोहर, रोशन माहुरे, किशोर खेंगरे आदि ने की है.

Related Articles

Back to top button