अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के सुवर्णकारों ने किया मांडले हत्याकांड का निषेध

एसपी विशाल आनंद को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.28 – गत रोज तिवसा में घटित संजय मांडले हत्याकांड के मामले को लेकर जिला सुवर्णकार संघों ने आज ग्रामीण पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए संजय मांडले के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई. साथ ही लाखों रुपयों की डकैती और एक सुवर्णकार की दिन-दहाडे उसके घर में हत्या किए जाने से संबंधित इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए इसे लेकर अपनी चिंता भी जताई. सुवर्णकारों का कहना रहा कि, इस घटना के चलते जिले के सभी सराफा व्यवसायियों व सोनारों में असुरक्षा की भावना है. अत: पुलिस ने इस मामले की जल्द से जल्द सघन जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहिए. ज्ञापन सौंपते समय जिला सुवर्णकार संघ के अध्यक्ष अजय तिनखेडे, उपाध्यक्ष श्याम मानेकर व सचिव नीलेश मरोडकर सहित अनेकों सुवर्णकार उपस्थित थे.

Back to top button