अमरावती

दिव्यांगों की सेवा का सौभाग्य विधायक बच्चू कडू की वजह से मिला

प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके का प्रतिपादन

रविंद्र वैद्य के माध्यम से जरुरतमंद दिव्यांगों को प्रदान की इलेक्ट्रीक तीन चका साइकिल
अमरावती/ दि.31- अमरावती महापालिका क्षेत्र में दिव्यांग नंदू वानखडे को रोजगार व्यवसाय करने के लिए इलेक्ट्रीक तीन चका साइकिल की आवश्यकता थी. उन्होंने प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेेके से अपनी व्यथा बताई. इसपर उन्होंने वर्‍हाड संस्था के संस्थापक रविंद्र वैद्य के माध्यम से दिव्यांग को ई तीन चका साइकिल प्रदान की.
नंदू वानखडे नामक दिव्यांग का कोरोना काल में रोजगार चला गया. परिवार का भरनपोषण, दो बच्चे और उनकी पढाई यह सबकुछ करना काफी कठिन था. भरनपोषण के लिए ई-मोटरसाइकिल मिल जाए तो ढुंढकर कोई रोजगार मिलेगा, इस अपेक्षा से नंदू ने महानगर प्रमुख बंटी रामटेके से मुलाकात की. उन्हें सारी हकीकत से अवगत कराया. तब बंटी रामटेके ने हमेशा दिव्यांग, विधवा, वृध्द लोगों की सहायता करने वाले प्रहार संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रविंद्र वैद्य को यह बात बताकर नंदू वानखडे के लिए ई-मोटराईज्ड साइकिल खरीदी. आज शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देते हुए मुंह मिठा कराकर नंदू वानखडे को अपने पैरों पर खडे होने के लिए ई-मोटराईज्ड तीन चका साइकिल प्रदान की. इस समय रविंद्र वैद्य, बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू पाटील, अकबरभाई, अभिजित गोंडाणे, रावसाहेब गोंडाणे, श्याम इंगले, वृषभ मोहोड, विक्रम जाधव, कुणाल खंडारे, अजय तायडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button