शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने सरकार कटिबध्द
प्राध्यापक प्रतिनिधियों की बैठक में बोले उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत
अमरावती/दि.1- इस समय शिक्षा क्षेत्र कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है. इस बात से राज्य सरकार अनभिज्ञ नहीं है. ऐसे में सरकार शिक्षा क्षेत्र के लिए दीर्घकालीन योजनाओें पर काम कर रही है. जिसके लिए आवश्यक बजट भी तैयार रखा गया है और सरकार पूरी तरह से शैक्षणिक क्रांति लाने हेतु प्रतिबध्द है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा किया गया.
स्थानीय संगाबा अमरावती विद्यापीठ के सभागृह में महाराष्ट्र राज्य शिक्षा संस्था महामंडल एवं संस्था संचालक संघ के पदाधिकारियों तथा प्राध्यापक प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करते हुए मंत्री उदय सामंत ने उपरोक्त बात कही. इस समय उन्होंने कहा कि, केवल अधिक से अधिक कॉलेज व शिक्षा संस्थाएं खोलना ही काफी नहीं होता, बल्कि इसके लिए तमाम आवश्यक प्रबंध करना भी बेहद जरूरी होता है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा बहुत जल्द प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी भरती शुरू करने पर भी विचार कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित किये गये मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुनने के साथ ही संस्था चालकोें व प्राध्यापकों की मांगोें पर सकारात्मक प्रतिसाद भी दिया. साथ ही कहा कि, सरकार द्वारा सभी मामलों पर गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श करते हुए उन्हें हल करने का प्रयास किया जायेगा.
इस अवसर पर जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील, शिक्षक विधायक किरण सरनाईक, विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे. साथ ही इस बैठक में विभिन्न शिक्षा संस्थाओं के संचालकोें एवं प्राध्यापक प्रतिनिधियों द्वारा हिस्सा लिया गया.