अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती पधारने पर राज्यपाल का जोरदार स्वागत

पुलिस ने दिया सलामी गारद

* वरिष्ठ अधिकारियों ने की महामहिम की अगवानी

अमरावती/ दि. 24– प्रदेश के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन रविवार को कुछ घंटे की अमरावती यात्रा पर विशेष विमान से पधारे. बेलोरा विमानतल पर विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर महामहिम राधाकृष्णन का स्वागत किया. उसी प्रकार पुलिस दल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, जिलाधीश सौरभ कटियार, जिप सीईओ संजीता मोहपात्रा, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, एसपी विशाल आनंद, अतिरिक्त एसपी पंकज कुमावत, संगाबा अमरावती विविध के संचालक डॉ. अजय लाड और अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल की अगवानी की. संगाबा अमरावती विवि के कुलपति के रूप में दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और ुपुरस्कार से अलंकृत करने के साथ ही महामहिम राधाकृष्णन ने वझ्झर के अनाथालय को भी भेंट दी. राज्यपाल महोदय के साथ उनके निजी सचिव डॉ. प्रशांत नारनवरे, एडीसी अभय सिंह अमरावती पधारे थे.

Back to top button