अमरावतीमहाराष्ट्र

संगाबा विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल

न्यायमूर्ति भूषण गवई भी रहेंगे उपस्थित

अमरावती /दि.22– रविवार 23 फरवरी को संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के 41 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अमरावती पहुंच रहे है. राज्यपाल के साथ न्यायमूर्ति भूषण गवई भी अमरावती आ रहे है. वे भी इस दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहेंगे.
इस दीक्षांत समारोह के बाद हुए वझ्झर स्थित पद्मश्री अवार्ड विजेता शंकरबाबा पापलकर के स्व. अंबादासपंत विद्या मतिमंद व मूकबधीर बालगृह जाएंग. पश्चात वह वापिस मुंबई के लिए रवाना होंगे. सरकारी दौरे के अनुसार राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का 23 फरवरी को सुबह 10.30 बजे बेलोरा एयरपोर्ट पर आगमन होगा. पश्चात वे सडक मार्ग से संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के लिए रवाना होंगे और 10.45 बजे विद्यापीठ पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक वे विद्यापीठ के 41 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. 12.15 से 1.15 बजे तक समय विद्यापीठ में उनके लंच के लिए आरक्षित रखा गया है. दोपहर 1.15 बजे राज्यपाल संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से वझ्झर स्थित स्व. अंबादासपंत विद्या मतिमंद व मूकबधीर बालगृह के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.45 बजे के दौरान वझ्झर स्थित बालगृह पहुंचेंगे. यहां पर वे करीबन 15 मिनट रुकेंगे और पद्मश्री विजेता शंकरबाबा पापलकर से मुलाकात व बालगृह का अवलोकन कर 3 बजे वापिस अमरावती के लिए रवाना होंगे और 4.30 बजे बेलोरा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. 4.35 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन विमान से मुंबई के लिए रवाना होंगे.

Back to top button