अमरावती

कांग्रेस स्नातक सेल के माध्यम से ही स्नातकों का विकास होगा

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख ने कहा

अमरावती/दि.3 – कांगे्रस स्नातक सेल के माध्यम से ही हमेशा स्नातकों का विकास होगा. सभी पदाधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में जाकर कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम करे. स्नातक सेल के माध्यम से स्नातकों को संगठित करने का कार्य करे ऐसा प्रतिपादन जिले के पूर्व पालकमंत्री तथा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुनील देशमुख ने व्यक्त किया.
डॉ. सुनील देशमुख मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह में आयोजित स्नातक सेल पदग्रहण सत्कार समारोह में बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष के रुप में बोल रहे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन मनपा प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत के हस्ते किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुनील देशमुख ने की. इस समय मंच पर पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले, प्रदेश कांग्रेस महासचिव किशोर बोरकर, राजू भेले, प्रा. प्रदीप शेवतकर, हमीद शद्दा उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रास्ताविक श्याम प्रजापति ने किया तथा संचालन गजेंद्र शेलके ने किया. आभार अमोल वाले ने माना.
इस अवसर पर स्नातक सेल की कार्यकारीणी घोषित की गई. जिसमें अतुल बडगुजर, वामन बोलके, प्रकाश घोरमाडे, किशोर शेगोकार, अमीत महात्मे, संजय ठाकरे, सागर सिंग चव्हाण, विलास नोटघरे, दीपक ठाकरे, सै. जावेद सै. बिस्मिल्ला, नरेंद्र वारे, मंगेश भुयार, विलास जंवजाल का समावेश किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रोहित जंवजाल, दिनेश मेश्राम, राजेश तायडे, रोशनी प्रजापति ने अथक प्रयास किए. इस समय उल्लेखनीय कार्य करने वाले विलास इंगोले, केशव पाटिल, आर.जी. पठान, वैशाली ढापुलकर, विलास बाबरे, विलास राउत, वामन बोले का सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button