अमरावतीमहाराष्ट्र
बाबा श्याम का भव्य और सुंदर दरबार

अमरावती-हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कृष्णा नगर गली नंबर-2 के सभी श्याम प्रेमियों में मिलकर बाबा के कीर्तन का आयोजन किया था. जिसमें परतवाड़ा के भजन प्रवाहक आदर्श नंदवंशी और अमरावती के अमोल तिवलकर ने बाबा को अपने भजनों से खूब रिझाया. इस कीर्तन में बाबा श्याम का भव्य और सुंदर दरबार श्री श्याम लखदातार परिवार ने सजाया था. बाबा के इस मनमोहक श्रृंगार ने सभी भक्तों का मन मोह लिया.