अमरावतीमहाराष्ट्र

तपोवनेश्वर में शुरू हुआ बम बम भोले का दिगदिगंत जयघोष

तपोवनेश्वर संस्थान का महाशिवरात्रि का आयोजन

* कल उमडेगा भोले के दीवानों का रेला
अमरावती/दि. 7-महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी सभी ओर पूर्णत: पा रही है. बोडणा स्थित तपोवनेश्वर शिवालय में भोले का जयकारा गूंज रहा है. देर रात्रि तक भोले के भक्तों के उमडने की संभावना देख पूरे परिसर को रोशन कर शिवलिंग की सुंदर सजावट की जा रही है. कल यहां भोलेनाथ के भाविकों का पूरे दिन रेला रहेगा. परिसर में मेला लगेगा. भरपूर रोशनाई यहां की गई है. उल्लेखनीय है कि अमरावती-चांदूर रेल्वे मार्ग पर स्थित श्री क्षेत्र तपोवनेश्वर संस्थान भक्तों का आस्था स्थल है. यहां पर महाशिवरात्रि पर्व बडे ही उत्साह से मनाया जाता है. इस साल भी यहां पर संपन्न होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव के पर्व पर शनिवार 2 मार्च से शुरू हो गया. शुक्रवार 8 मार्च को रात्रि 10 बजे श्री लच्छूरामजी महाराज द्वारा भजन कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसी तरह शुक्रवार 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर प्रातः 4 बजे से रुद्राभिषेक व आवाहीत देवता पूजन, सुबह 6 बजे योगिराज सद्गुरु श्री सीतारामगिरि महाराज की समाधि की पूजा एवं आरती, 7 बजे होम हवन, दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, पश्चात माउली जागरण मंडल यवतमाल के जस गायक जीतेंद्र पाखरे का शिव भजन कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक शिव भजन कार्यक्रम जारी रहेगा. शाम 6.30 बजे श्री रघुवीर मानस मंडल द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. अगले दिन शनिवार 9 मार्च को सुबह 6 बजे से दैनंदिन धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे. सुबह 10.30 बजे शिरजगांव बंड के हभप रमेशपंत आखरे महाराज का काले का कीर्तन होगा. दोपहर 12 बजे दहीहांडी और शोभायात्रा और दोपहर 1 से 4 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया है. उक्त कार्यक्रमों के आयोजन की विस्तृत जानकारी श्री क्षेत्र तपोवनेश्वर संस्थान के अध्यक्ष अनिल भोजराजजी साहू एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष लच्छूराम पवार, सचिव नीलेश कुबड़े, ट्रस्टी प्रवीण सावले, हरिभाऊ बाहेकर, रविसेठ पंजापी, रामचन्द्र गुप्ता, रूपचंद खंडेलवाल, दिलीप ठाकरे, राजेश आचलिया, विठ्ठलभाऊ पवार, संजय शहाणे, प्रमोद बंड, विनायकराव फुटाने, बलराम खेमानी ने दी.

Related Articles

Back to top button