अमरावती

26 से गर्ल्स हाईस्कूल मैदान पर सजेगा भव्य गरबा

नंदा ग्रुप के मुख्य व मनभरी के सह प्रायोजकत्व में हो रहा आयोजन

* क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंटस् कंपनी का उपक्रम
* पूरे नौ दिन होगी अलग-अलग थीम पर स्पर्धाएं
* लाखों रूपयों के दिये जायेंगे पुरस्कार
* कई सेलेब्रेटीज की रहेगी उपस्थिति
अमरावती-दि.21 प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय कैम्प परिसर स्थित गर्ल्स हाईस्कुल के मैदान पर भव्य गरबा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जो आगामी 26 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्तूबर तक चलेगा. रोजाना शाम 7 से 11 बजे तक चलनेवाले इस गरबा उत्सव में हर दिन अलग-अलग थीम पर आधारित स्पर्धाएं आयोजीत की जायेगी और रोजाना गरबा खेलनेवाले स्पर्धकों को नकद इनामी राशि से पुरस्कृत किया जायेगा.
क्रिएटर्स शुभारंभ इवेंटस् द्वारा आयोजीत किये जानेवाले इस गरबा उत्सव के मुख्य आयोजक नंदा ग्रुप व सहप्रायोजक मनभरी है. इस गरबा उत्सव में हिंदुस्थानी भाई, अभिनेत्री सारा खान, अभिनेत्री प्रीति झांगियानी (मोहब्बते फेम), अमिषा पटेल व अदिती गोवारीकर जैसे सेलेब्रेटीज की उपस्थिति भी रह सकती है. जिन्हें इस आयोजन हेतु आमंत्रित किया गया है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष इस आयोजन के लिए करीब 62,500 चौरस फीट क्षेत्रफल में विशालकाय पंडाल बनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक स्पर्धक यहां पर गरबा खेल सके और ज्यादा से ज्यादा प्रेक्षक इस गरबा उत्सव का आनंद ले सके. आयोजन स्थल पर स्पर्धकों व प्रेक्षकों के लिए खाने-पीने की वस्तुओं के विविध स्टॉल भी रहेेंगे.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु स्वागत समिती व आयोजक समिती का गठन किया गया है. जिसके तहत स्वागत समिती में नरेंद्र भाराणी, ओमप्रकाश खेमचंदानी, पूरणसेठ हबलानी, सुभाष तलडा, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलु शेखावत, संजय हरवाणी, सुनील खराटे, महेेंद्र मोंगा, राजेश अटलानी, विजय हरवाणी, पुरूषोत्तम हरवाणी, संदीप करवा, संजय जाधव व राजेश अग्रवाल तथा आयोजक समिती में गुड्डू धर्माले, निलेश गुहे, पीयूष वसु, भूषण फरतोडे, स्वप्नील साव, जीवन भामकर, अशोक खेमचंदानी, आदित्य पाटील, शिवाणी पारधी, बंडू पायडे, सनी मूलचंदानी, नयन भाराणी,ऋषभ भाराणी, निलेश खेमचंदानी, जयेश पनपालिया, मयूर झांबानी, राहुल देशमुख, यश हबलानी, रवि इंगले, अक्षय हरवानी, स्वरूप देशमुख, अभिमन्यु तायवाडे, मुकेश बजाज, गोलु देशमुख, सिध्दीकेश महल्ले, स्वराज इंगोले, प्रणय अढावू, ऋग्वेद सरोदे, संकेत कुलट, कपिल परमार, राजू हिरूलकर, रोहित कपूर, अलताफ चौधरी, रिजवान, अक्षय चवरे, अंबिका काले, निनाद केने व अजिंक्य सिसोदे का समावेश किया गया है.
* ऐसे रहेगा आयोजन
इस नौ दिवसीय गरबा उत्सव के तहत 26 सितंबर को ग्रुप इंट्रो (सेमी फाईनल), 27 सितंबर को ग्रीन या ब्ल्यू थीम, 28 सितंबर को ब्लैक या रेड थीम, 29 सितंबर को राधा-कृष्ण/दांडिया थीम, 30 सितंबर को बेस्ट रिलेशन/जुडवा थीम, 1 अक्तूबर को मैसेज थीम, 2 अक्तूबर को देशभक्ति (तिरंगा) थीम, 3 अक्तूबर को ग्रुप फाईनल तथा 4 अक्तूबर को प्रिन्स एन्ड प्रिन्सेस-2022 स्पर्धा का आयोजन किया जायेगा. साथ ही इस स्पर्धा में रोजाना एक पुरूष व एक महिला सहित एक जोडे को पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही थीम को फालो करने पर पांच पुरस्कार दिये जायेंगे. इसके अलावा स्पर्धा के अंत में ग्रुप स्तर पर 51 हजार रूपये का प्रथम, 31

Related Articles

Back to top button