अमरावती

भव्य शोभायात्रा ने समा बांधा, अंबानगरी में अवतरित हुई अयोध्या नगरी

रामजी की निकली सवारी, रामजी की लिला है न्यारी...

  • राम भक्ति से सराबोर रही अंबानगरी

  • विभिन्न सजीव झांकियों ने मन मोहा

  • श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति का आयोजन

अमरावती/दि.11 – प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति व्दारा रविवार को श्रीरामनवमी पर्व पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. कोरोना के दो वर्ष बाद पहली बार ही इस भव्य शोभायात्रा का आयोजन किए जाने से रामभक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. सर्वत्र श्री राम जय राम जय जय राम के घोष से शहर गूंजायमान रहा. शोभायात्रा में आकर्षक राम दरबार, विभिन्न आकर्षक झांकियां सभी को आकर्षित कर रही थी. स्थानीय बालाजी प्लाट परिसर के सीताराम बाबा मंदिर परिसर से इस शोभायात्रा का आरंभ हुआ. शोभायात्रा में ढोल पथक, दिंडियां व साहसी खेलों के प्रत्याक्षिकों का भी समावेश था. इस भव्य शोभायात्रा ने अंबानगरी में अयोध्या नगरी अवतरित होने का आभास कराया.
रविवार की शाम 6.30 बजे सीताराम बाबा मंदिर प्रांगण में शोभायात्रा व राम दरबार का पूजन किया गया. अभियंता संजय थोरात व गोपाल हरणे ने सहपरिवार शोभायात्रा का पूजन किया. इस अवसर पर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, उद्यमीक रोहित राठी, अजय मालोदे, एड. डॉ. नमिता तिवारी, संजय चौधरी, अनिल साहू, सुधीर बोपुलकर, कन्हैया मित्तल, दिगंबर लुंगारे, शरद अग्रवाल, एड. प्रतीक पाटिल, एड. चिराग नवलानी, त्रिदेव डेंडवाल, सेजल अग्रवाल, सिद्धु सोलंकी, कर्ण धोटे, निर्मल बजाज, जयप्रकाश अग्रवाल, नंदलाल खत्री, एड. आर.बी. अटल, लप्पी सेठ जाजोदिया, नितिन धांडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. बालाजी प्लाट से निकली इस भव्य शोभायात्रा ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से भ्रमण किया. राजापेठ चौक से राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, जवाहर गेट मार्ग से होते हुए गांधी चौक परिसर में इस शोभायात्रा का समापन किया गया. इस शोभायात्रा का राजकमल चौक पर आगमन होते ही सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा ने जय श्रीराम के जयकारे लगाकर राम भक्तों का उत्साह बढाया. उसी प्रकार शिवधारा आश्रम के डॉ. संतोष कुमार, अच्युत महाराज के शिष्य सचिनदेव महाराज ने भी झांकी में शामिल होकर सभी का उत्साह बढाया.

विभिन्न मान्यवरों ने की शिरकत

श्रीरामनवमी पर्व पर निकले भव्य शोभायात्रा में विभिन्न मान्यवरोें ने शिरकत कर सभी को श्रीराम नवमी की शुभकामनाएं दी. पूर्व महापौर चेतन गावंडे, भाजपा शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, तुषार भारतीय, रविराज देशमुख, रविंद्र कोल्हे, विनय नगरकर, प्रशांत शेगोकार, बादल कुलकर्णी, प्रणित सोनी, गजानन देशमुख, भारत चिखलकर, शिल्पा पांचघरे, शालिनी चिखलकर, संध्या टिकले, मिलिंद बांबलकर, भारती डेहनकर, रिता मोकलकर, जानकी डेहनकर, एड. चंद्रकांत डोलरे सहित कई मान्यवरों ने शोभायात्रा में शामिल होकर श्रीराम भक्तों का उत्साह बढाया.

बजरंग दल ने थामी सुरक्षा की कमान

श्रीरामनवमी पर्व पर निकले इस भव्य शोभायात्रा में बजरंग दल के 150 से अधिक महिला, पुरुष कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी. प्रत्येक मार्ग पर शोभायात्रा में शामिल महिला, पुरुषों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम बजरंग दल के सुरक्षा दल व्दारा किया गया था. इस शोभायात्रा का स्वागत करने जगह-जगह पर घर व दुकानों के सामने आकर्षक रंगोलियां निकालकर व दिए जलाकर परिसर को सजाया गया था. शोभायात्रा में विश्व हिंदु परिषद के दिनेश सिंह, डॉ. संजीवनी पचलोरे, शरद अग्रवाल, चेतन वाटणकर, धर्मेंद्र गुप्ता, उमेश मोगले, दुर्गेशा ठाकुर, श्रीरंग बडनेकर, गुरुदयालसिंह बावरी, निलेश कुशवाह, यश गुप्ता, दिपक महाराज पाठक, प्रा. शांतनु भंडारकर, अनुराग मकवानी समेत बडी संख्या में पदाधिकारी व युवा शामिल थे.

14 से अधिक झांकियों का समावेश

शोभायात्रा में अंबापेठ क्रीडा मंडल की स्वामी रामदेवबाबा, बाल श्रीराम व राम दरबार, वीर वस्ताद लहुजी सालवे, जय शिवधारा की राम दरबार झांकी, स्टार योगा ग्रुप की योग साधना झांकी, नारी शक्ति ग्रुप की दुर्गावती बोहरा, कनकलता बरुआ, बिना दास, मातंगनी हजारा, पन्ना धाय, सरोजनी नायडू व कल्पना चावला की झांकी, राजपेठ के राधा कृष्ण मंडल, शिवप्रतिष्ठान की छत्रपति शिवाजी महाराज की झांकी, अंबापेठ क्रीडा मंडल की पर्यावरण पूरक संदेश देती झांकियां, कान्यकुंज ब्राह्मण मंडल, युवा लायंस ग्रुप व महालक्ष्मी क्रियेशन की वैकुंठ कला व क्रीडा मंडल की संकट मोचन, गोवर्धन पर्वत को ले जाते हुए झांकी सहित विभिन्न 14 झांकियों के साथ चार घोडे पर सवार छत्रपति शिवाजी महाराज व उनके मावले, मां जीजाउ, जगंदबा व नागपुर का ढोल ताशा पथक, तीन डीजे पथक, ताल, मृंदग पर भजन प्रस्तुत करते भजनी मंडल, दो शस्त्रधारी, त्रिशुल की झांकियां सभी को आकर्षित कर रही थी.

जवाहर गेट मार्ग पर शोभायात्रा का स्वागत

श्रीरामनवमी उत्सव समिति व्दारा आयोजित शोभायात्रा का जवाहर मार्ग पर राजेंद्र अग्रवाल उर्फ भाईजी मित्र परिवार व्दारा पाईनापल शेक का वितरण कर स्वागत किया गया. इस समय हनुमान मानका, किरण पातुरकर, दीपक मानका, कन्हैया मित्तल, कौशल मानका, पप्पू मुणोत, प्रेम शर्मा, संजय अग्रवाल, रोहित सोमानी, नितेश पाण्डेय, सत्यनारायण अग्रवाल, प्रकाश श्रीमानी, गजू सूर्यवंशी, गोलू पाटिल, अविनाश देउलकर, अजीत मेहरा, हर्ष गोयनका, चंदू सोजतिया, हार्दिक गगलानी, सतीश मानका, कपील दुबे, संजय तिरथकर आदि ने सेवा दी.

जगह-जगह कडा बंदोबस्त

इस शोभायात्रा दौरान समुचे शहर में जगह-जगह पर कडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न घटे इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य राखीव पुलिस दल की कंपनियां बंदोबस्त में तैनात की गई थी. शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में तगडा बंदोबस्त लगाया गया. यह शोभायात्रा जिन मार्गो से गुजरी उन सभी मार्गो पर बैरिकेटिंग कर यातायात को अन्य मार्गो पर मोडा गया था. पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह पूरे समय बंदोबस्त पर नजरे गडाई रही.

Back to top button