अमरावतीमहाराष्ट्र

आंचल बोबडे की शानदार सफलता

अंबाडा/ दि. 19– अचलपुर तहसील के कविठा बु. इस ग्रामीण क्षेत्र के सर्वसाधारण परिवार के आचल राजकुमार बोबडे यह महाराष्ट्र राज्य आयोग द्बारा 2023 में ली जानेवाली परीक्षा परिणाम 11 फरवरी 2025 को प्राप्त हुआ. इस परीक्षा में उसने महसूल सहायक परीक्षा उत्तीर्ण की . उसकी शिक्षा बीएससी डी.एम.एल.टी तक हुई है. वह लगभग 2018 से स्पर्धा परीक्षा की तैयारी अत्यंत जिद से कर रही थी. उसकी इस सफलता के संबंध में महाराष्ट्र राज्य माली समाज कल्याण महासंघ अंतर्गत सम्मान पत्र देकर अभिनंदन व सत्कार किया गया. इस अवसर पर प्रमोद वि. कोरडे, प्रा. कॅप्टन लक्ष्मीधर मुले, सुहास बेलसरे, डॉ. मुरलीधर वांगे, प्रवीणभाड मडघे, नितीन गणोरकर व अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Back to top button