आयशा सिद्दिक खान की शानदार सफलता

अमरावती /दि.14– कक्षा दसवीं की परीक्षा में आयशा सिद्दिक इसरार उल्ला खान ने 95.60 फीसद अंक हासिल करते हुए शानदार तरीके से परीक्षा उत्तीर्ण की. आयशा सिद्दिक को बेस्ट ऑफ फाईव के तहत 500 में 478 अंक हासिल हुए है. साथ ही उसने गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. जिसके चलते आयशा सिद्दिक का इस शानदार सफलता के लिए हर स्तर पर अभिनंदन किया जा रहा है.

Back to top button