लेखा सरबेरे की शानदार सफलता

अमरावती /दि.14– स्थानीय भंवरीलाल सामरा इंग्लिश हाईस्कूल की छात्रा लेखा प्रवीण सरबेरे ने कक्षा दसवीं की परीक्षा शानदार 88.80 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण की है. लेखा सरबेरे को बेस्ट ऑफ फाईव के तहत 500 में से 444 अंक प्राप्त हुए है. लेखा सरबेरे ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता निकिता व प्रवीण सरबेरे सहित अपने शिक्षकों को दिया है.