श्री प्रेमकिशोर सिकची विद्यालय की शानदार सफलता
दसवी परीक्षा फल 93.47 फीसद रहा

अमरावती/दि.16-महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा ली गई दसवीं परीक्षा के नतीजे हाल ही में घोषित हुए है. इसमें श्री प्रेमकिशोर सिकची विद्यालय व माहेश्वरी कनिष्ठ महाविद्यालय ने शानदार सफलता हासिल की है. परीक्षा में कुल 92 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए थे. स्कूल का परीक्षा फल 93.47 फीसदी रहा. कुल छात्रों में प्राविण्य श्रेणी में 22, प्रथम श्रेणी में 20 और द्वितीय श्रेणी में 26 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. स्कूल की छात्रा सावरी दामोधरे ने 91.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार शंतनू देशमुख ने 87.6 प्रतिशत, हर्षदीप मोरे 86.8, विराज मडकराम 86.6, सम्यक तायडे 85.6, समीर मोरे 85.2, आदित्य देशमुख 85, संकेत कांबले 84.6 और नूतन वैद्य ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. छात्रों की सफलता पर श्री. गणेशदास राठी छात्रालय समिती अमरावती के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी, सचिव डॉ.गोविंद लाहोटी, कोषाध्यक्ष प्रकाश हेडा, तथा संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं विद्यालय के मुख्याध्यापक राजेश पवार, पर्यवेक्षिका सीमा व्यास तथा विद्यालय के सभी शिक्षकगण और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.