अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवणी रसुलापुर में महाकिसान आघाडी की शानदार जीत

सेवा सहकारी संस्था के हुए चुनाव

* 10 सीटों पर प्राप्त की विजय
नांदगांव खंडेश्वर/दि.31– शिवणी रसुलापुर सेवा सहकारी संस्था के संचालक मंडल का आम चुनाव 28 जुलाई को हुआ. उत्कंठापूर्ण हुये इस चुनाव में महाकिसान आघाडी व परिवर्तन पैनल के बीच कांटे की टक्कर हुई. 13 सीटों के लिये हुये इस चुनाव में महाकिसान आघाडी ने 10 सीटों पर विजय प्राप्त कर पुन: एक बार सत्ता हासिल की. परिवर्तन पैनल को सिर्फ 3 सीटों पर संतोष करना पडा.
महाकिसान आघाड़ी की ओर से दर्जदार गुट से अविनाश जावलकर, पंकज जावलकर, शंकर बावनकुले, कुसुम राजकुलेे, गणेश वैद्य, महिला आरक्षित गुट से प्रतिभा कलंबे, बेबी देशमुख, अनुसूचित जाति गुट से द्वारका सोनोने, घुमंतू जनजाति गुट से निकम शेंडे और अन्य पिछड़ावर्ग गुट से भोजराज रघुते विजयी हुये हैं. परिवर्तन पैनल के आशीष गावंडे, नितिन कडू व महेंद्र गावंडे यह कर्जदार गुट से विजयी हुये. शिवणी रसुलापुर सेवा सहकारी संस्था नांदगांव तहसील में महत्वपूर्ण संस्था रहने से संपूर्ण तहसील की निगाहें इस चुनाव की ओर लगी हुयी थी. महाकिसान आघाड़ी को विजयी बनाने तुकाराम भस्मे, केशव तांदुलकर, श्रीराम वैदय, मधुकर कोठाले, रवि आगले, राजू दांडगे, प्रदीप देशमुख (बाबूजी), लिलेश्वर आगले, शेषराव वैदय, विनोद तरेकर, माधव ढोके, उमेश मंदुरकर, मोरेश्वर वंजारी, हरिदास लिचडे, अमोल राजकुले, विरेंद्र देशमुख, अमोल गभणे, दादाराव दादरवाडे, प्रमोद वैदय, प्रज्वल ढोके, अमित बोरकर, अक्षय मंदुरकर, चित्रा वंजारी, सोनाली वैदय, राजू हटवार, पुंडलिक तरेकर, सुनील बनसोड, गुणवंत ढोके, वसंत हटवार, बाबाराव इंगले, मनोहर जवलकार, सुरेखा आगले, इंदिरा कारमोरे, विनोद चोपकर, उमेश तरेकर, अजाब वानखडे, ओमप्रकाश देशमुख, धनंजय तोडसाम, कोकिला ढोके, प्रज्ञा वंजारी, विकास दादरवाडे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button