निराधार व श्रावणबाल योजना के अनुदान का जल्द हो वितरण
डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने जारी किए निर्देश

अमरावती/दि.5 – गत रोज एक दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विविध सरकारी महकमों के कामकाज का जायजा लेते हुए स्पष्ट तौर पर निर्देश जारी किए कि, संजय गांधी निराधार योजना व श्रावणबाल योजना के लाभार्थियों को वितरित करने हेतु केंद्र से निधि मिलने की प्रतीक्षा न करते हुए राज्य सरकार की निधि का त्वरीत वितरण किया जाए. इसके साथ ही डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने यह भी कहा कि, मनरेगा व अन्य योजनाओं पर अमल के लिए भी केंद्र सरकार के हिस्से वाली निधि मिलने की राह देखी जाती है. जिससे लाभार्थियों को लाभ मिलने में विलंब होता है. ऐसे में अब केंद्र से निधि मिलने की प्रतीक्षा किए बिना लाभार्थियों के बैंक खाते में लाभ जमा कराया जाए. साथ ही डीबीटी में दिक्कत आने पर तत्काल आधार लिंक किया जाए.
इस बैठक में विधायक सुलभा खोडके, विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले, जिप सीईओ संजीता महापात्र, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर आदि अधिकारी उपस्थित थे. इस समय डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने कहा कि, स्वस्त धान्य योजना के तहत पात्र रहनेवाले लाभार्थियों की खोज कर उन्हें अंत्योदय योजना का लाभ दिया जाए और धान्य वितरित करते समय मेलघाट क्षेत्र की आदिवासियों को पहली प्राथमिकता दी जाए. साथ ही जिला नियोजन से पुलिस हेतु आवंटित निधि के जरिए पुलिस विभाग को आवश्यक रहनेवाले वाहन व अन्य साहित्य दिए जाए, इसके अलावा विगत 100 दिवसीय कृति प्रारुप में हो रहे बेहतरीन कामकाज को आगे भी जारी रखा जाए. इसके अलावा जिला नियोजन से किए जानेवाले कामों को तय समय के भीतर मंजूरी प्रदान की जाए एवं इन कामों को दिसंबर माह के अंत तक पूरा करने का नियोजन किया जाए. इसके साथ ही डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने यह भी कहा कि, अमरावती विमानतल के रनवे की लंबाई बढाने और वहां पर नाईट लैंडींग की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निधि उपलब्ध कराई जा रही है. इन कामों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के लिहाज से ध्यान दिया जाए. इसके अलावा सार्थी की इमारत के लिए जगह व निधि उपलब्ध कराई गई है. जिसके निर्माण को जून 2026 तक पूरा किया जाए. साथ ही वहां पर बेहतरीन सुविधाओं सहित भोजन एवं वाहन तल की व्यवस्था की जाए और मजदूरों के रहने हेतु भी सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ऐसा निर्देश भी डेप्युटी सीएम पवार द्वारा दिया गया.