विवाह से एक दिन पहले दुल्हा गायब

हरीभाऊ मोहोड का बेटा वैभव लापता

* पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत
* अब तक नहीं चल पाया कोई पता
अमरावती /दि.14– शहर कांग्रेस के नेता, पूर्व जिप सदस्य तथा अमरावती फसल मंडी व जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक हरीभाऊ मोहोड का बेटा वैभव मोहोड गत रोज अचानक ही अपने घर से लापता हो गया है. खास बात यह है कि, वैभव मोहोड का आज विवाह होना था, लेकिन विवाह से ठीक एक दिन पहले वैभव मोहोड किसी को भी कुछ भी बताए बिना अपने घर से निकलकर लापता हो गया. जिसका 24 घंटे का समय बीत जाने के बावजूद कोई अतापता नहीं चल पाया है. जिसके चलते मोहोड परिवार में अच्छी-खासी सनसनी व्याप्त है. साथ ही मोहोड परिवार ने वैभव मोहोड की गुमशुदगी को लेकर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. जिसके चलते वैभव मोहोड की तलाश जारी है.
इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वैभव मोहोड शहर की एक बडी शिक्षा संस्था के महाविद्यालय में लिपीक के तौर पर कार्यरत है और आज बुधवार 14 मई को शहर के एक मंगल कार्यालय में उसका विवाह होना था. जिसके चलते कल 13 मई को पूरा दिन मोहोड परिवार के घर में अच्छी-खासी गहमा-गहमी थी. इसी दौरान बाहर से कुछ सामान लेकर आने की बात कहते हुए वैभव मोहोड अपने घर से बाहर निकला, लेकिन शाम हो जाने पर भी वह वापिस नहीं लौटा. साथ ही उससे कोई संपर्क भी नहीं हो पाया. जिसके चलते वैभव के पिता हरीभाऊ मोहोड ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचकर अपने बेटे की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई. इसी दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि, मंगलवार की सुबह अपने घर से बाहर निकलने के बाद वैभव ने सुबह के समय ही एक एटीएम से 40 हजार रुपए निकाले थे. साथ ही पुलिस को कुछ देर के लिए वैभव के मोबाइल का लोकेशन नागपुर में भी दिखाई दिया. ऐसे में अब पुलिस का एक पथक वैभव की तलाश में नागपुर भी रवाना हुआ है.

* वैभव के अचानक लापता होने से हर कोई भौंचक
विशेष उल्लेखनीय है कि, वैभव का विवाह उसकी अपनी मर्जी को ध्यान में रखते हुए तय हुआ था और इसमें दोनों परिवारों की राजी-खुशी शामिल थी. जिसके चलते वैभव एवं उसकी नियोजित वधू का सगाई समारोह भी विगत दिनों बडी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ था. जिसके उपरांत दोनों परिवारों द्वारा विवाह की तैयारियां करनी शुरु की गई और बुधवार 14 मई की तारीख विवाह हेतु तय की गई. जिसके चलते शहर का एक नामांकित मंगल कार्यालय भी बुक कराया गया. जहां पर आज वैभव का विवाह होना था. जिसकी तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी थी. परंतु विवाह से ऐन एक दिन पहले वैभव खुद ही अपने घर से निकलकर कहीं लापता हो गया. जिसके चलते दोनों परिवारों के सदस्य एवं सभी रिश्तेदार भौंचक रह गए. क्योंकि वैभव के इस तरह अचानक लापता हो जाने की वजह किसी के भी समझ में नहीं आ रही है. बहरहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस द्वारा वैभव की तलाश की जा रही है.

Back to top button