चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.५ – विवाह यह दो आत्माओं के मिलन के साथ ही दो अलग-अलग परिवारों को एकसाथ लाने वाला आनंद का समारोह है. यदि इस विवाह समारोह में ही स्वयं दूल्हे का कोरोना योध्दा के ुरुप में सत्कार किया जाता है तो उपस्थित वर-वधू के परिजनों में भारी उत्साह का वातावरण निर्माण होता है. ऐसे में चांदूर बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता अतुल माणेकर का विवाह अमरावती स्थित कांचन रिसोर्ट में हाल ही में संपन्न हुआ. इस विवाह समारोह में ही शिवांश मल्टीपर्पज फाउंडेशन संस्था के अध्यक्ष दिनेश गोहत्रे, प्रमोद मिसाल, सुरेश मोहोड के हाथों अतुल का कोरोना योध्दा के रुप में सत्कार किया गया. इस सत्कार से सही मायने में यह आदर्श विवाह साबित हुआ.
प्रहार के निष्ठावान कार्यकर्ता अतुल माणेकर सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रसर रहते हैं. बचपन में संघ शाखा में अतुल को मिली सेवा का संस्कार यही उनका स्थायी स्वभाव बन गया. उन्होंने समाज के जरुरतमंदों के लिये सेवाकार्य शुरु किया. ऐसे में देश में कोरोना महामारी की लहर आयी. इस दरमियान देश में तीन महीने तक कड़ा लॉकडाऊन लागू किया गया. लोग घर में ही कैद हो गये, कंपनियां बंद पड़ गई. हाथ मजदूरी करने वालों का रोजगार बंद हो गया. ऐसे परिस्थिति में अनाज के अभाव में लोगों के बेहाल थे. इस संकट के समय सरकार अपना काम कर रही थी. लेकिन समाज के प्रति कर्तव्य को जानते हुए अतुल व उनके मित्र परिवार ने 200 परिवारों के लिए घर पहुंच अन्न सत्र शुरु किया और विशेष बात यह कि परिस्थिति सामान्य होने तक अन्नसत्र अविरत जारी रखा. फिर से देश में दूसरी लहर के कारण लॉकडाऊन और फिर जस की तस स्थिति को देखते हुए अतुल व उनके मित्र परिवार व्दारा 500 परिवारों को अन्न संच की किट वितरित कर सेवा कार्य शुरु रखा. उनके सेवाकार्य की दखल लेते हुए शिवांश मल्टीपर्पज फाउंडेशन व्दारा उनके विवाह समारोह में ही मेहमानों की उपस्थिति में कोरोना योध्दा के रुप में सत्कार किया गया. यह सत्कार अतुल व उनकी वधू तथा मेहमानों को हमेशा याद रहेगा.
सत्कार कार्यक्रम में भाजयुमो के सोपान कन्हेरकर, नगराध्यक्ष नितीन कोरडे, नगरसेवक सचिन खुले, पुलिस निरीक्षक जताले, राजेन्द्र साऊरकर, संजय लोणारकर, विनोद माथूरकर सहित सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के मान्यवर उपस्थित थे. इस विवाह समारोह में विशेष रुप से राज्यमंत्री बच्चू कडू ने वधू-वर को आशीर्वाद दिया.