दुल्हे का चाचा पुलिस के कब्जे में और बारात थाने में
लावारिस मोबाईल उठाना पडा महंगा
* मोबाईल लौटाने के बाद भी अकोट पुलिस पूछताछ के लिए ले गई अपने साथ
* अचलपुर तहसील के पथ्रोट शहर की घटना
अमरावती/दि.14– गुम हुआ मोबाईल और पैसो से भरी थैली उठाकर घर लाना एक 60 वर्षीय व्यक्ति को काफी महंगा पडा. विशेष यानी इस व्यक्ति ने इमानदारी से खुद कॉल कर पैसों की थैली संबंधित को वापस लौटा दी. फिर भी उस व्यक्ति की लापरवाही के कारण इस इमानदार व्यक्ति के पीछे पुलिस लग गई और पूछताछ के लिए उसे विवाह समारोह में से उठाकर अकोट ले गई. एक तरफ इस व्यक्ति के भतीजे के विवाह की बारात निकली थी. वहीं दूसरी तरफ अकोट पुलिस उसे पूछताछ के लिए साथ लेकर गई. चाचा पुलिस के कब्जे में और दुल्हे की बारात पुलिस स्टेशन में ऐसी चर्चा सोमवार को पथ्रोट और परसापुर ग्राम में चलती रही.
जानकारी के मुताबिक परसापुर निवासी एक 60 वर्षीय व्यक्ति कुछ दिन पूर्व ही अकोट के एसटी डिपो में बस की प्रतीक्षा के लिए खडे थे. उस समय उन्हें वहां एक लावारिस थैली दिखाई दी. वह थैली लेकर घर पहुंच गए. इस दौरान जिसकी वह थैली थी उस रोहित नामक व्यक्ति ने अकोट पुलिस स्टेशन में थैली गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई. दूसरी तरफ इस 60 वर्षीय व्यक्ति ने घर पहुंचकर उस थैली की जांच की तब उसमें कुछ पैसे, नए चप्पल और एक मोबाईल दिखाई दिया. पश्चात उन्होंने इमानदारी से उस मोबाईल पर कॉल कर मोबाईल सहित पूर्ण साहित्य सुरक्षित रहने की जानकारी रोहित नामक व्यक्ति को दी. कुंभी गौलखेडा ग्राम के निवासी रहे रोहित ने परसापुर ग्राम पहुंचकर संबंधित व्यक्ति से पूरा सामान वापस लिया और अपने गांव लौट गया. लेकिन इस बात की जानकारी उसने अकोट पुलिस को न देते हुए शिकायत वापस नहीं ली. पुलिस को इस दौरान मोबाईल का लोकेशन परसापुर का मिला. इस कारण परसापुर के इस व्यक्ति को कब्जे में लेने के लिए अकोट पुलिस परसापुर पहुंची. उस व्यक्ति को कब्जे में लेकर पथ्रोट थाना ले गए. विशेष यानी एक ही दिन इस व्यक्ति के भतीजे का विवाह रहने से उसकी बारात अकोट तहसील जाने के लिए रवाना हुई थी. लेकिन दुल्हे का चाचा ही पुलिस द्वारा कब्जे में लिए जाने की बात पता चलते ही रिश्तेदार सहित सभी बाराती पुलिस स्टेशन पहुंच गए. इस व्यक्ति ने मोबाईल, पैसे और पूरा सामान संबंधित को वापस लौटाया रहने की जानकारी उसने पुलिस को दी. फिर भी अकोट पुलिस कार्रवाई पूर्ण करने के नाम पर उसे वाहन में बैठाकर अकोट ले गई. इस कारण पुलिस के वाहन के पीछे ही भतीजे की बारात भी अकोट रवाना हुई. इस घटना की गांव में जोरदार चर्चा होने से पुलिस स्टेशन के बाहर भारी भीड जमा हो गई थी.