अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – 9 माह पहले मनपा के बजट में आशा वर्करों के लिए 1 हजार रुपए की बढोत्तरी घोषित की गई थी. यह बढोत्तरी वाली रकम तत्काल देने की मांग को लेकर सिटू संगठन की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया. इस समय एक हफ्ते में समस्या का निराकरण करने का आश्वासन आयुक्त ने दिया.
निवेदन में बताया गया है कि मनपा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 13 शहरी स्वास्थ्य केंद्र चलाये जाते है. इस स्वास्थ्य केंद्रों पर तकरीबन 260 आशा वर्कर कार्यरत है. कोरोना काल में आशा वर्करों व्दारा किये गए कार्यों के चलते उन्हें फ्रन्ट लाइन वर्कर कोरोना योध्दा के रुप में सम्मानित किया गया. वहीं सभी पार्षदों ने आशा वर्करों को बजट में 1 हजार रुपए मानधन बढाने की घोषणा की थी, लेकिन 9 महिने का अवधि बीतने पर भी आशा वर्करों को 1 हजार रुपए का वृध्दिगत मानधन नहीं मिला है. इसलिए 24 सितंबर को होनेवाली देशव्यापी हडताल में आशा वर्कर्स सहभाग ले रही है. हालांकि इससे पहले पूर्व महापौर विलास इंगोले के नेतृत्व में आशा वर्करों ने आयुक्त को निवेदन दिया था. इस समय आयुक्त ने एक हफ्ते में मुद्दे को सुलझाने का आश्वासन दिया था. इस समय वंदना बुरांडे, किरण रंगारी, बाली इंगले, वंदना मेश्राम, वैशाली नेवारे, प्रिती बोरेकर, अर्चना जनबंधू, नलू बोरकर, जोत्स्ना मोहोड, निता मेश्राम, सरिता आत्राम, रंजना उपरीकर, दुर्गा वासनिक, मिना लांजेवार, मनोज भेले, निलेश गुहे, संकेत कुलट उपस्थित थे.