अमरावती

जिले में सारी रोग का भी प्रादुर्भाव बढा

Irwin Hospital में तीन स्वतंत्र वार्ड की व्यवस्था

  • निजी अस्पताल भी हुए फुल

अमरावती/दि.2 – कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अब सारी रोग का भी प्रादुर्भाव अब शहर व जिलेभर में बढता जा रहा है. कोरोना की तरह सारी के भी मरीज दिन ब दिन बढ रहे है. जिसमें मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में स्वतंत्र वार्ड की व्यवस्थाएं की जा रही है. शहर में सारी के मरीजों के लिए इर्विन अस्पताल में तीन स्वतंत्र वार्ड की व्यवस्था की गई है. वहीं निजी अस्पताल भी फुल हो चुके है.
वर्तमान में जिला अस्पताल में 69 सारी के मरीजों पर उपचार चल रहा है. तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 38 मरीज अपना उपचार करवा रहे है. जिला अस्पताल में इन मरीजों के लिए 10,11 तथा 13 वार्ड में व्यवस्था की गई है. इन मरीजों के उपचार के लिए विशेष डॉक्टरों की भी व्यवस्था अस्पताल द्बारा की गई है.
कोरोना की तरह सारी का प्रादुर्भाव भी तेज गती से बढ रहा है. अस्पतालों में सारी के मरीज भी बढ रहे है. अस्पतालों में सारी के मरीजों की भीड दिखाई दे रही है. सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल भी सारी के मरीजों से फुल हो चुके है. इर्विन अस्पताल में सारी के मरीजों के लिए तीन स्वतंत्र वार्ड की व्यवस्था की गई है.

Back to top button